.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मंडलीय अस्पताल में भी आक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू


20 तक उत्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित कर काम में जुटे अधिकारी

सीआरओ ने बुधवार को किया था निरीक्षण, एनएचआइ को जिम्मेदारी 

आजमगढ़: मंडलीय अस्पताल में 15 दिनों के अंदर आक्सीजन उत्पादन शुरू करने की रणनीति गुरुवार को अफसरों में दिखी। एक दिन पूर्व सीआरओ ने भूमि का निरीक्षण कर फाइनल किया और दूसरे ही दिन कार्यदायी संस्था एनएचआइ की देखरेख में गायत्री प्रोजेक्ट ने काम शुरू कर दिया। एनएचआइ के इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करते ही तीसरी एजेंसी अपनी मशीन इंस्टाल कर 960 लीटर आक्सीजन का रोजाना उत्पादन शुरू कर देगी।
शुक्रवार को जेसीबी निर्धारित भूमि पर पहुंच खोदाई शुरू की तो लोगों की उम्मीदों के पंख लग गए। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सरकार ने 15 दिनों में आक्सीजन का उत्पादन शुरू करने की रणनीति को जमीन पर उतारने क लिए ही एनएचआइ को कार्यदायी संस्था बनाई है। उसने गायत्री प्रोजेक्ट को काम सौंप दिया है। इंजीनियरों को पता है, कि किस तरह का इंफ्रास्ट्रक्टर बनाना है। सौ वर्ग मीटर भूमि में आक्सीजन प्लांट तैयार करने की सहमित के आधार पर उतनी भूमि पर एक साथ काम शुरू हुआ। एसआइसी अनूप कुमार सिंह इस मामले में ज्यादा कुछ बता नहीं पा रहे हैं। हालांकि इतना जरूर कहा कि मैंने एक झटके में भूमि उपलब्ध कराई तो उसका असर भी दिखने लगा है। कहाकि 960 लीटर आक्सीजन से वाकई मरीजों को प्राणवायु मिल जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment