.

आज़मगढ़: 350 ने कोरोना को दी मात, 391 नए पाॅजिटिव मरीज मिले


जिले में अब तक कुल 15,975 पाॅजिटिव मरीज मिले हैं, वर्तमान में 4554 एक्टिव केस हैं

आजमगढ़: वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। टीकाकरण को लेकर लोगाें में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। शुक्रवार की देर शाम आई रिपोर्ट कुछ राहत भरी रही। गुरुवार 3595 व्यक्तियों के सैंपल जांच में 608 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे और 201 संक्रमित मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए थे। लेकिन दूसरे दिन 3922 लोगों के सैंपल की जांच में 393 नए पॉजिटिव मिले तो 350 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। वर्तमान में 4554 सक्रिय मरीज हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एके मिश्रा ने बताया कि अब तक कुल 15,975 पाॅजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से 11,302 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जबकि अब कुल 119 मरीजों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 5,17,000 सैंपल में 5,14,405 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिमसें 4,89,116रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 2595 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment