.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना संक्रमित छह लोगों की मौत


मरने वालों में चार आजमगढ़, एक मऊ व एक गोरखपुर के थे निवासी

शासन को भेजी गई सूचना, प्रोटोकाल के तहत होगा अंतिम संस्कार

चक्रपानपुर (आजमगढ़) : राजकीय मेडिकल कॉलेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित छह और लोगों की 24 घंटे के दौरान मौत हो गई। मृतकों में चार आजमगढ़, एक मऊ तथा एक गोरखपुर के निवासी थे। मुबारकपुर की 57 वर्षीय महिला को एक मई की सुबह 9.45 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान गुरुवार की रात 9.30 बजे मौत हो गई। इसी क्रम में छह मई की अपराह्न एक बजे भर्ती अतरौलिया के 63 वर्षीय वृद्ध ने सात मई की भोर में 3.35 बजे, छह मई को दोपहर 12.20 बजे भर्ती जहानागंज के 69 वर्षीय वृद्ध ने सात मई की भोर में 3:30 बजे, एक मई की शाम 6.30 बजे भर्ती शहर कोतवाली क्षेत्र के 61 वर्षीय महिला ने छह मई की रात 2.05 बजे अंतिम सांस ली। गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज निवासी 65 वर्षीय महिला को पांच मई की रात 2.15 बजे भर्ती किया गया, जिन्होंने गुरुवार की रात 8.50 बजे अंतिम सांस ली। मऊ जनपद के दोहरीघाट निवासी 65 वर्षीय वृद्ध को पांच मई की अपराह्न तीन बजे भर्ती किया गया, जिन्होंने छह मई की रात 8.30 बजे दुनिया छोड़ दी। नोडल अधिकारी डॉक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि मौत की सूचना महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, मंडलायुक्त, डीएम, एसपी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार होगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment