.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मेडिकल दुकानों पर तैयार कराएं निर्धारित मूल्य की कोरोना मेडिसिन किट



गांवों को सीएचसी-पीएचसी वार विभाजित कर तय करें जिम्मेदारी- ए के शर्मा,एमएलसी

आजमगढ़: कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूर्व आइएएस (पीएमओ) एमएलसी एके शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार की देर शाम कोटवा स्थित सर्किट हाउस के सभागार में कोविड-19 प्रबंधन के संबंध में बैठक हुई। एमएलसी ने कोरोना मेडिसिन किट जनप्रतिनिधियों व प्रशासन को उपलब्ध कराया। साथ ही जनप्रतिनिधियों से ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। कमिश्नर को निर्देश दिए कि जिले में जो भी मेडिकल दुकानें है, उस पर कोरोना मेडिसिन किट तैयार कराकर उपलब्ध कराएं। कोरोना मेडिसिन किट का मूल्य निर्धारित कर लें, जिससे आमजनता को कोई भी कोरोना के लक्षण प्रतीत हो तो वह कोरोना की दवा अपने नजदीकी मेडिकल दुकान से निर्धारित मूल्य पर खरीद लें।उन्हाेेंने कोरोना के संक्रमण को कम करने के संबंध में जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जो सर्विलांस टीम व निगरानी समिति, आरआरटी टीम बनाई गई है, उसको रीऑर्गेनाइज करते हुए बराबर माॅनीटरिंग करते रहें। उन्होंने कहा कि तहसीलवार जो कोविड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, उन्हें गाड़ी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। डीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में जितनी भी ग्राम पंचायतें हैं, उसको समस्त सीएचसी,पीएचसी के डॉक्टरों में विभाजित करके एक निश्चित संख्या में ग्रामों की जिम्मेदारी दे दें। उन प्रत्येक डॉक्टरों के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी, आशा, एएनएम, डीसीपीएम आदि की टीम लगाएं। डाक्टर अपनी टीम के साथ संबंधित ग्रामों में जाकर जो भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है, उसका उचित उपचार करेंगे, दवा का वितरण करेंगे, यदि कोई मरीज गंभीर है तो उसे संबंधित अस्पतालों में भेजवाना भी सुनिश्चित करेंगे। साथ ही डॉक्टरों की बराबर मॉनीटरिंग भी करना सुनिश्चित करें। कमिश्नर को निर्देश दिया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में एक फ्रंट मैनेजमेंट डेस्क बनाया जाए, जिसमें डॉक्टरों व अधिकारियों की ड्यूटी लगाएं। किसी मरीज के पहुंचने पर फ्रंट मैनेजमेंट डेस्क के अधिकारी मरीज को सही सलाह देकर उनका इलाज कराएंगे। डीएम को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतों मे अनटाइड फंड आवंटित किए जाते हैं, उससे मेडिकल उपकरण क्रय करने व कोरोना मेडिसिन किट भी क्रय कराएं। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, डीएम राजेश कुमार, एसपी सुधीर कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल, सीएमओ डॉ. एके मिश्रा, राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर के प्रधानाचार्य डा. आरपी शर्मा व एसीएमओ डॉ वाईके राय आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment