.

.

.

.
.

आजमगढ़ : एसपी ने दीदारगंज थाने के दारोगा व सिपाही को भी किया निलंबित


अवैध शराब पकड़े जाने पर स्थानीय पुलिस की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी- एसपी

03 थाना क्षेत्रों में अब तक 07 पुलिस कर्मियों निलंबित हुए, सिपाही गिरफ्तार हुआ

आजमगढ़:जहरीली शराब मामले में पवई एसओ समेत 03 के निलंबन के बाद अभी भी पुलिस कप्तान का कड़ा रुख जारी है। पवई में तो एक निलंबित कांस्टेबल गिरफ्तार भी कर लिया गया है । अब एसपी सुधीर कुमार सिंह ने दीदारगंज थाने के एक दारोगा व एक सिपाही को भी निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से हुई मौत की घटना की बाद की गई है। दोनों पुलिस कर्मियों पर कार्य में लापरवाही का आरोप है। जहरीली शराब से हो रही मौत पर अधिकारी कल तक मौन साध रहे थे, लेकिन पीड़ित परिजनों की चीख-पुकार के बाद जांच की आशंका उठी तो अफसर सक्रिय हो उठे। निगरानी शुरू हुई तो पता चला कि शहर से सटी पुलिस चौकी बलरामपुर अंतर्गत अतुल ढाबे पर अवैध शराब व मादक पदार्थ की बिक्री का मामला है । ढाबा मालिक श्रवण चैहान, निवासी हाफिजपुर को गिरफ्तार किया गया। ऐसे में पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी अनिल कुमार मिश्रा व आरक्षी रवि तिवारी को जिम्मेदार ठहराते हुए निलंबित कर दिया गया। इनकी कार्यप्रणाली की जांच एएसपी को सौंपी गई है।

जिले से लेकर शासन तक में फजीहत होने के बाद प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों को फरमान जारी किया गया है कि अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। एसपी का यह भी साफ साफ निर्देश है कि अवैध शराब पकड़े जाने तथा पुलिस की संलिप्तता पाए जाने पर जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment