.

.

.

.
.

आज़मगढ़: रेलवे में सुरक्षा आयुक्त बने अभय प्रताप सिंह, शुभचिंतकों में हर्ष


मूल रूप से बुढ़नपुर के रानीपुर व शहर के रैदोपुर काली जी तिराहा के निवासी है अभय प्रताप सिंह

वर्तमान में आरपीएफ, उत्तर रेलवे के मुरादाबाद में सहायक सुरक्षा आयुक्त थे,अब बने सुरक्षा आयुक्त

आज़मगढ़: शहर के रैदोपुर काली जी तिराहा के निवासी अभय प्रताप सिंह पुत्र स्व० श्री सभाजीत सिंह एडवोकेट की पदोन्नति रेलवे में सहायक सुरक्षा आयुक्त से सुरक्षा आयुक्त पद पर हुई है । जिससे शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है । मूल रूप से जनपद आज़मगढ़ के बुढ़नपुर तहसील के रानीपुर निवासी अभय प्रताप सिंह ने अपने पिता के बताए आदर्शों पर चलते हुए अपने परिवार की प्रतिष्ठा में वृद्धि की और अपनी लगन और मेहनत से अपने गाँव समाज तथा जिले का नाम भी रोशन किया है। अभय प्रताप सिंह की प्रारंभिक शिक्षा शहर के ही वेस्ली स्कूल और डीएवी इंटर कालेज में हुई थी। ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन उन्होंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से किया है। वर्तमान समय में वह आरपीएफ, उत्तर रेलवे के मुरादाबाद जैसे महत्वपूर्ण एवं बडे मंडल में सहायक सुरक्षा आयुक्त के पद पर तैनात हैं। इन्होने अपने कार्यकाल मे हरिद्वार में महाकुम्भ जैसे विशालतम आयोजन को अपने कुशल पर्यवेक्षण में सम्पन्न कराया । साथ ही मुरादाबाद मंडल को अपराध मुक्त तथा महिला यात्रियों के लिए भयमुक्त बनाने में अहम योगदान दिया । अब पदोन्नति के बाद वो न्यू जलपाई गुड़ी स्थित आरपीएफ स्पेशल बटालियन चौथी वाहिनी में सेवा देंगे। उनकी सुरक्षा आयुक्त पद पर पदोन्नति से जिले में उनके शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है । इस अवसर पर अरविंद सिंह, सुरेश जायसवाल, अजय प्रताप सिंह, परितोष त्रिपाठी, अशोक सिंह, अमर प्रताप सिंह आदि लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से प्रार्थना किया कि उनके कर्म के प्रताप का सूर्य इसी प्रकार हमेशा चमकता रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment