.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र में सीएम ने की जमीनी समीक्षा


ग्राम प्रधान को बधाई दे बोले सबके लिए काम करें, एएनएम से ली विस्तृत जानकारी

कंटेन्मेंट जोन में कोविड पीड़ित के परिजनों से जाना हाल

आजमगढ़ : तीसरी लहर की आशंका में कोविड तैयारियों की समीक्षा और पहले से चल रही व्यवस्था का हाल जानने सीएम योगी जिले में आए । कंटेनमेंट जोन में लोगों से ऐसे रूबरू हुए फिल्मों के सियासतंदा उतर आए हों। सीमित समय के बावजूद एक नहीं दो-दो गांवों में पहुंच लोगाें रूबरू हुए तो उनके चेहरे गिरे शिकवे दूर होने नजर आए।
अखिलेश यादव के गढ़ में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर का दोपहर में दो बजे उतरा। उनका मोड एक्शन वाला नजर आ रहा था। हेेलीकाप्टर से उतरे तो स्वागत करने वालों का अभिवादन स्वीकारते आगे बढ़ते गए। उनका कार्यक्रम तो एक गांव में पहुंचने का था, लेकिन अंतिम समय में दो गांवों में पंहुच गए। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर की व्यवस्थाओं को जानने के बाद उसकी जमीनी हकीकत जानने शहर से सटे भंवरनाथ देवखरी व बिजौरा गांव पहुंचे। बिजौरा कंटेनमेंट जोन में बैंक कर्मी के पीड़ित परिवार से रूबरू होकर बातचीत में सच्चाई जानी। उसके बाद देवखरी स्थित गांधी गुरुकुल इंटर कॉलेज में नवनिर्वाचित प्रधान रूपेश सिंह को बधाई देते हुए अपनापन जताया तो दूसरे ही पल बोल पड़े सबके लिए काम करें।यह नहीं देखना कि किसने वोट नहीं दिया। उनसे निगरानी समिति एवं सरकारी सहयोग को लेकर भी बात की। उनका फोकस सैनिटाइजेशन व जागरूकता अभियान पर रहा। एएनएम अर्चना सिंह से गांव में सर्वे, घरों में कोविड की जांच व दवा वितरण के बारे में ऐसे सवाल कर रहे थे, जैसे परीक्षा का इंटरव्यू चल रहा हाे। बहरहाल, अर्चना सिंह के लिए जवाब यह साबित कर रहे थे कि उन्होंने जमीन पर काम किया है। मुख्यमंत्री ने गांवों में सामने आ रही दुश्वारियों पर ऐसे सवाल किया, जैसे उन्होंने खुद उसे जिया हो। कोविड की दुश्वारियों के तनाव के बावजूद उनका हसमुख अंदाज लोगों को भा रहा था। उनके रवाना होने के बाद उनकी कार्यप्रणाली, अंदाज की चर्चा सुर्खियां बनी रहीं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment