.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सीएम योगी ने मेडिकल कालेज में पीआइसीयू के लिए दी 30 बेड की सौगात



कहा, अस्पताल की क्षमता 500 से बढ़ाकर 750 बेड की सुनिश्चित हो

मुख्यमंत्री ने कई कोविड मरीजों से मिल कर उनका हाल पूछा

आजमगढ़: कोरोना की तीसरी लहर से जंग में सरकार पूरी तरह तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में 30 बेड के पीआइसीयू (बाल गहन चिकित्सा वार्ड) की सौगात दी। साथ ही अधिकारियों को इसकी क्षमता और बढ़ाने के निर्देश दिए।
पीआइसीयू के लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने पोस्ट कोविड वार्ड में भर्ती लगभग एक दर्जन मरीजों से उनका कुशलक्षेम पूछा और चिकित्सा व्यवस्था की बाबत जानकारी ली। प्रशासनिक भवन स्थित तीसरी मंजिल पर बने मीटिग हॉल में समीक्षा बैठक शामिल हुए। पीआइसीयू की क्षमता 30 बेड से बढ़ाकर 100 करने के निर्देश दिए। अस्पताल की क्षमता भी 500 से बेड से बढ़ाकर 750 बेड करने के निर्देश दिए। राजकीय मेडिकल कालेज में लगभग डेढ़ घंटा समय देने के मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से वाराणसी के लिए प्रस्थान कर गए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment