.

.

.

.
.

आज़मगढ़: बच्चों को सुरक्षा कवच देने को अभिभावकों का होगा वैक्सीनेशन- सीएम


पहली जून से प्रदेश के सभी 75 जिलों में18 प्लस का होगा टीकाकरण- योगी आदित्यनाथ

गांवों को सीएससी से जोड़कर सभी का निश्शुल्क पंजीकरण कराया जाएगा- सीएम

आजमगढ़: सपा मुखिया अखिलेख यादव के संसदीय क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहाकि 14 वर्ष से छोटी उम्र के बच्चों को सुरक्षा कवच देने के लिए उनके अभिभावकों का वैक्सीनेशन कराया जाएगा। इस पर सरकार काम कर रही है। पूरा प्रयास है कि जल्द से जल्द टीकाकरण के अभियान में इसे शामिल कर लिया जाएगा। यह बातें मुख्यमंत्री ने सोमवार को आजमगढ़ में राजकीय बालिका इंटर कालेज रैदोपुर स्थित कोविड कमांड सेंटर, विकास खंड पल्हनी के कंटेनमेंट जोन बिजौरा में पॉजिटिव मरीज से बात करने और फिर राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर के निरीक्षण के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कही। 
मुख्यमंत्री ने कहाकि सरकार जनता के जीवन व जीविका के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जिसके लिए हर स्तर पर काम किया जा रहा है। सीएम ने कहाकि 18 प्लस से 44 वर्ष तक के लोगों का वैक्सीनेशन अभी प्रदेश के 23 जिलों में ही चल रहा है लेकिन पहली जून से प्रदेश के सभी 75 जिलों के बूथों पर वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा, जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। सीएम ने यह भी कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि न्यायिक अधिकारियों व मीडिया के लिए प्रत्येक जिले में अलग से बूथ बने, जिससे वे और अपने स्वजन का टीकाकरण कराकर सुरक्षित हो जाएं। सीएम ने यह भी बताया कि जल्द ही गांवों को कामन सर्विस सेंटर(सीएससी) से वैक्सीनेशन के लिए जोड़ा जाएगा। जहां निश्शुल्क पंजीकरण होगा और गांव के लोगों को टीकाकरण में आसानी होगी। उन्होंने अंत में कहाकि कोरोना महामारी से जंग के लिए सभी का जागरूक होना जरूरी है। इसके लिए मास्क लगाना और दो गज की दूरी का पालन करना होगा। हाईरिस्क के लोग घरों से बिल्कुल न निकलें। बच्चों व गर्भवती महिलाओं को भी घर से न निकलने दें। बहुत आवश्यक होने पर ही घर से निकलें लेकिन मास्क लगाना और दो गज की दूरी का पालन अवश्य करें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment