.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मित्तूपुर की देशी शराब की दुकान का लाइसेंस डीएम ने किया निलंबित


जांच में मिली शराब की स्कैनिंग में खुली पोल, बहरामपुर दुकान की मिली थी शराब

अंबेडकरनगर निवासी मालिक को नोटिस, 07 दिन में स्पष्टीकरण तलब

आजमगढ़: अंबेडकरनगर जिले में जहरीली शराब के सेवन से पांच व्यक्तियों हुई की मौत को जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बहुत ही गंभीरता लिया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से मित्तपुर पवई स्थित देशी शराब दुकान लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मालिक संजय कुमार निवासी छाछू थाना जलालपुर जिला अंबेडकरनगर नोटिस जारी करने के बाद निर्देशित है कि इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण सात दिन के अंतर्गत प्रस्तुत करें,अन्यथा एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निरस्तीकरण एवं प्रतिभूति के रूप में जमा बचत पत्र एवं लाइसेंस फीस के जब्तीकरण की कार्रवाई कर दी जाएगी।
तहसील फूलपुर अंतर्गत देशी शराब दुकान मित्तूपुर जिला अंबेडकरनगर की सीमा पर अंबेडकरनगर में घटित घटना के क्रम में देशी शराब दुकान मित्तूपुर का निरीक्षण विक्रेता विश्व विजय सिंह को बुलाकर दुकान का शटर खोलवाकर एसडीएम फूलपुर रावेंद्र सिंह, एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ कुमार, आबकारी निरीक्षक मनोज यादव की उपस्थिति में किया गया। दुकान के अंदर विक्रेता द्वारा स्टाक रजिस्टर नहीं दिया गया। दुकान में मात्र नौ पौवे जो फाइटर ब्रांड के 42.8 फीसद वी/वी एवं प्रत्येक की धारिता 200 एमएल है, पाए गए। मिले पौवों की स्कैनिंग में ज्ञात हुआ कि वे देशी शराब दुकान बहरामपुर के हैं। इस गंभीर अनियमितता के देशी शराब की दुकान मित्तूपुर का लाइसेंस निलंबित किया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment