.

.

.

.
.

आज़मगढ़: एसपी के नेतृत्व में अवैध शराब के गोदामों पर छापेमारी, लाखों की बरामदगी



शीशियां, ढक्कन,  गैस सिलेंडर, 02 हजार लीटर शराब बरामद

एसपी के नेतृत्व में चला ऑपरेशन, बरामदगी देख भौचक रह गए अफसर

पवई (आजमगढ़) : अवैध शराब के कारोबारियों के गोदामों पर पुलिस ने शनिवार को छापेमारी की। गोदामों को पुलिस ने खंगाला तो एलपीज सिलेंडर, हजारों शराब की शीशियां, भारी मात्रा में शराब समेत लाखों की सामग्री बरामद हुई। आशंका जताई जा रही कि बरामद सामग्री से करोड़ों की शराब बनाई जा सकती है। पुलिस वाले भी बरामदगी देख भौचक्क रहे गए। बरामदगी से स्पष्ट हो गया कि कारोबारियों की जड़ें गहरी थीं, इसलिए जहरीली शराब से हुई मौतों पर पहले दिन से पर्दा डालने का खेल शुरू हो गया था।
एसपी सुधीर कुमार सिंह शनिवार को दोपहर में एक बजे पवई पहुंचे। उन्होंने मित्तूपुर बाजार स्थिति अंबेडकर नगर के उसरहां गांव निवासी रामरूप उर्फ झिनकू के मकान में दबिश दी। फोर्स ताला तोड़कर अंदर घुसी तो विभिन्न शराब की शीशियों पर चिपकाए जाने वाले विभिन्न ब्रांडों के हजारों रैपर, बारकोड, 200 लीटर वाले पांच ड्रमों में भरी शराब, 50 लीटर वाले गैलन इत्यादि बरामद हुए। छानबीन में पता चला कि मकान को जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में गिरफ्तार मित्तूपुर निवासी मोती साव ने किराए पर ले रखा था । यहां के बाद अवैध शराब के कारोबारी राजेश अग्रहरि के घर दो मकानों पर दबिश दी गई तो करीब एक ट्रक शराब की खाली शीशियां, 90 घरेलू सिलेंडर, 25 कामर्शियल सिलेंडर, अंग्रेजी शराब की खाली एक हजार खाली बोतलें, 50 लीटर के 50 गैलन इत्यादि बरामद हुए। मोती को अंबेडकर नगर पुलिस तो राजेश को आजमगढ़ पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस मोती को किराए पर मकान देने वाले अंबेडकर नगर रामस्वरूप को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दो घंटे चली छापेमारी में एएसपी सिद्धार्थ, सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी, स्वाट टीम प्रभारी प्रशांत श्रीवास्तव, पवई एसओ बृजेश कुमार सिंह मौजूद, दीदारगंज एसओ संजय इत्यादि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment