कोरोना संक्रमित मरीजों संख्या में लगातार कमी है, लेकिन 6875 की रिपोर्ट का है अभी भी इंतजार
आजमगढ़: वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। टीकाकरण को लेकर लोगाें में काफी उत्साह है। जिसका सकारात्मक परिणाम भी पिछले कई दिनों से देखने को मिल रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों संख्या में लगातार कमी आ रही है। शनिवार की देर शाम आई रिपोर्ट भी काफी हद तक राहत भरी रही। 6,675 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसकी जांच में मात्र 77 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि 798 नए मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एके मिश्रा ने बताया कि अब तक कुल 17,240 पाॅजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से अब तक 15,032 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जबकि अभी 2039 सक्रिय केस हैं। सात नए सहित अब तक कुल 169 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 5,66,168 सैंपल में 5,59,293 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिमसें 5,26,309 रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 6875 रिपोर्ट का इंतजार है।
Blogger Comment
Facebook Comment