.

.

.

.
.

आज़मगढ़: एसडीएम ने सर्राफा कारोबारी से की बदसलूकी,कोतवाली का घेराव हुआ




बाजार में मास्क चेकिंग के लिए गया था प्रशासनिक अमला

आक्रोशित व्यापारी कोतवाली परिसर में ही धरने पर बैठे,एसपी मौके पर पंहुचे

आजमगढ़: जिले में मंगलवार को व्‍यापारी उस समय आंदोलित हो गए जब एसडीएम ने एक प्रतिष्ठित कारोबारी को दुकान से बाहर निकालकर पीट दिया। कारोबारी पर प्रशासन के अधिकारी द्वारा हाथ छोड़े जाने की घटना के बाद कारोबारी हक्‍के बक्‍के रह गए। आनन फानन कारोबारियों ने एकजुटता दिखाते हुए एसडीएम के खिलाफ लामबंद

होकर थाने का घेराव कर दिया और कोतवाली परिसर में ही धरने पर बैठ गए। उक्त घटना बजार में मास्क चेकिंग के दौरान हुई । पीड़‍ित सर्राफा कारोबारी आशीष गोयल के अनुसार एसडीएम गौरव कुमार अपनी टीम के साथ दुकान पर आए और मास्क न लगाने को लेकर अपना आक्रोश जाहिर किया। व्यापारी के कहने पर की उसने गमछा पहना है अधिकारी को नागवार लगा और उसे दुकान से खींचकर मारने पीटने के बाद कोतवाली भेज दिया। दुकान से खींचकर कारोबारी को मारने की वजह से आसपास के कारोबारियों में रोष फैल गया और आनन फानन सभी ने एकमत होकर अपना कारोबार बंद कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। कोतवाली जाकर कारोबारियों ने प्रदर्शन किया और एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए कोतवाली का घेराव कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे कारोबारियों ने एसडीएम, पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शन के दौरान शहर में अधिकांश दुकानें कारोबारियों ने बंद कर रखी हैं। वहीं कारोबारियों के समर्थन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह भी धरने पर बैठ गए। वहीं व्‍यापारियों के आक्रोशित होने की जानकारी मिलने के बाद एसपी सुधीर कुमार सिंह कोतवाली पहुंचे और कारोबारियों को समझाने बुझाने की कोशिश की। समाचार लिक्जे जाने तक व्यापारी जिम्मेदारों पर कानूनी कार्यवाही की मांग पर अड़े थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment