.

.

.

.
.

आज़मगढ़:जिले में फिर फूटा कोराना बम, 71 नए पाॅजिटिव मरीज मिले


नए संक्रमित मरीजाें में 08 दिल्ली, 01 सूरत, 02 मुंबई से आए ट्रेन यात्री शामिल, सक्रिय मरीजों की संख्या 336

अब तक कुल 6357 पाॅजिटिव मरीज मिले, 5926 स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज

आजमगढ़: कोराेना को हराने के लिए कोविशील्ड टीकाकरण का अभियान जारी है। बावजूद इसके वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग में लापरवाही लगातार भारी पड़ती जा रही है। सोमवार की देर शाम आई रिपोर्ट में तो पिछले दो माह का रिकार्ड टूट गया। रविवार को 53 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। जिसमें दो मुंबई ,आठ दिल्ली व एक सूरत से आई ट्रेन के यात्री व तीन रेलवे स्टेशन पर मिले अन्य व्यक्ति शामिल हैं। जबकि सोमवार की देर शाम आई रिपोर्ट में 71 और नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इस प्रकार जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 336 हो चुकी है। 
अभी तो यह सिर्फ ट्रेन से आने वाले यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट है। यदि सरकारी व निजी बसों और निजी साधनों से आने वाले यात्रियों का सैंपल लिया जाए तो संख्या बहुत अधिक हो सकती है। नतीजा फिर पिछले साल की तरह क्वारंटाइन सेंटरों पर ही संक्रमित मरीजों को रखना पड़ेगा, अन्यथा संक्रमण के प्रसार को रोकना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा। वर्तमान में लगभग 50 लाख की आबादी वाले जिले में 93.22 फीसद रिकवरी है। सीएमओ डाॅ. एके मिश्रा ने बताया कि 71 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों में 18 एंटीजेन, 45 आरटीपीसीआर व आठ ट्रूनाट के केस शामिल है। अब तक कुल 6357 पाॅजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से 5926 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इस समय 336 सक्रिय केस हैं। जबकि पूर्व में ही 95 संक्रमित मरीजों को मौत हो चुकी है। बताया कि आज कुल 446 सैंपल लिए गए हैं। अब तक कुल 4,33,277 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 4,32,009 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 4, 20,159 निगेटिव रिपोर्ट रही। जबकि 1268 रिपोर्ट अभी लंबित है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment