.

.

.

.
.

आज़मगढ़: होम आइसोलेशन में किसी की न होने पाए मौत- डीएम


45 वर्ष से ऊपर के सभी कर्मियों का 100 फीसद टीकाकरण सुनिश्चित करें-डीएम

आजमगढ़: डीएम राजेश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी कीमत पर होम आइसोलेशन में रखे गए व्यक्तियों को मौत नहीं होनी चाहिए, उसे किसी प्रकार की परेशानी न हो। सभी स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर दिलाना सुनिश्चित कराएं। डीएम की अध्यक्षता में बुधवार को जीजीआइसी में स्थापित कोविड-19 इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में कोरोना बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के संबंध में बैठक हुई।
अधिक से अधिक टेस्टिग, वैक्सीनेशन एवं सैंपलिग कराएं। सैंपलिग करके समय से जांच के लिए पहुंचाना सुनिश्चित करें। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सफाईकर्मियों की मदद लेकर वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से ऊपर के सभी कर्मियों का 100 फीसद टीकाकरण सुनिश्चित करें। बीएसए एवं डीआइओएस को निर्देश दिए कि बच्चों के माता-पिता को व्हाटसएप ग्रुप से जोड़कर कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक करें। कहा कि कोविड एंबुलेंस को एक्टिव करके उसपर कोविड स्टीकर लगा दें। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त कार्यालयों को दिन में तीन बार सैनिटाइज कराएं। सभी कर्मचारियों को मास्क लगाना, सैनिटाइजर का प्रयोग एवं प्रत्येक दो घंटे पर हाथ धुलना अनिवार्य है। बैठक में सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल, सीएमओ डा. एके मिश्रा, एसीएमओ डा. संजय, डिप्टी सीएमओ डा. वाईके राय, डीडीओ रवि शंकर राय, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, डीआइओएस डा. वीके शर्मा, बीएसए अंबरीष कुमार थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment