.

.

.

.
.

आज़मगढ़: नाटक व नृत्य प्रतियोगिता में हुनर संस्थान ने जीता 08 पुरस्कार



झारखण्ड में था 21वां अखिल भारतीय आयोजन, हुनर संस्थान के 36 सदस्यीय दल ने किया प्रतिभाग

नाटक 'बरगद - बरगद कुत्ता' का सुनील दत्त विश्वकर्मा के निर्देशन में किया था मंचन

आज़मगढ़: कला संगम गिरीडीह झारखण्ड में 3 से 5 अप्रैल तक आयोजित 21वे अखिल भारतीय नाटक व नृत्य प्रतियोगिता में हुनर संस्थान आज़मगढ़ के कलाकारों ने जीता आठ पुरस्कार। सतीश शर्मा द्वारा लिखित नाटक बरगद - बरगद कुत्ता का सुनील दत्त विश्वकर्मा के निर्देशन में किया था मंचन । व्यक्तिगत वर्ग में करन सोनकर सर्वश्रेष्ठ खलनायक तृतीय, चरित्र अभिनेता द्वितीय सुनील दत्त विश्वकर्मा, सह अभिनेता द्वितीय सावन प्रजापति, सह अभिनेत्री तृतीय शिवांगी तृतीय, चरित्र अभिनेत्री सांत्वना अनुराधा राय , सेमिक्लासिकल ग्रुप डान्स द्वितीय हुनर संस्थान, लोकनृत्य सांत्वना हुनर संस्थान, काजल प्रजापति व कामिनी प्रजापति ने मॉडर्न डांस युगल में तृतीय स्थान प्राप्त किया। दल के साथ गए वर्सटाइल डांस क्रू ने सेमिक्लासिकल ग्रुप और मॉडर्न डांस ग्रुप में प्रथम व आशीष चौहान ने मॉडर्न एकल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता की समाप्ति के पश्चात आज प्रातः सभी कलाकार वापस आये। इस 36 सदस्यीय दल में अभय सिंह, सावन प्रजापति,कमलेश सोनकर ,शशि सोनकर,रवि चौरसिया, प्रियांशू सोनकर, इंद्रजीत निषाद " गोलू ",काजल सिंह , शिवांगी सिंह, करिश्मा सिंह , खुशी खरवार, रिया राय, विजयलक्ष्मी, ममता इत्यादि शामिल थे। हुनर के हुनरबाजो को इस उपलब्धि पर डॉ पीयूष सिंह यादव , अभिषेक जायसवाल "दीनू", रमाकान्त वर्मा, मनोज यादव, अजेंद्र राय, हेमंत श्रीवास्तव, मनीष रतन अग्रवाल ने बधाई दी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment