.

.

.

.
.

आज़मगढ़: एकजुट हो व्यापारियों ने की बाजार बंदी


चौक व पुरानी कोतवाली क्षेत्र में नहीं खुली दुकानें

अन्य इलाकों में छिटपुट रहा व्यापार मंडल के बन्द का असर

आजमगढ़: शहर के प्रतिष्ठित सराफा कारोबारी आशीष गोयल के साथ एडीएम गौरव कुमार और सीओ राजेश तिवारी की मौजूदगी में मंगलवार को पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट किए जाने के मामले में व्यापारियों ने बुधवार को दूसरे दिन भी दुकानें नहीं खोलीं। दोनों अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस कोविड-19 गाइड लाइन का पालन कराने निकली थी। आशीष गोयल की दुकान में मास्क लगाने को लेकर टोकाटाकी के दौरान बात बिगड़ी तो फिर विवाद कोतवली में पुलिस के लाठियां पटकने के बाद ही खत्म हुआ। व्यापारियों ने मंगलवार की देर शाम मीटिंग कर बंदी का एलान कर दिया था। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा अध्यक्ष परितोष रूंगटा ने कहा कि मेडिकल, कपड़ा, ज्वेलरी, पेट्रोल पंप एसोसिएशन समेत कई संगठनों के लोगों की सहमति बनने पर बंदी का एलान किया गया है। उन्होंने कहाकि यह व्यापारियों के अस्मिता की लड़ाई है। आज सर्राफा बाजार समेत कई मंडियों में सन्नाटा है। हमें उम्मीद भी है कि व्यापारी इस लड़ाई में कानून को हाथ में लिए बगैर मजबूती से लड़ेंगे। प्रशासन मनमानी पर अड़ा रहा तो हम दुकानें बंद कर चाबी भी उन्हीं को सौंप देंगे।
बुधवार को कारोबार बंदी के बाबत सर्राफा, दवा, पेट्रोल पंप, कपड़ा एसोसिएशन से जुड़े सुधीर अग्रवाल, आलोक सिंह, संत प्रसाद अग्रवाल, सुदर्शन दास अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, रंजय राय इत्यादि ने कहाकि व्यापारी अपने से दुकाने खोलने नहीं पहुंच रहे हैं। व्यापार मंडल के शहर अध्यक्ष मनोज बरनवाल ने कहाकि ज्यादती के खिलाफ हम चुप नहीं बैठ सकते हैं। व्‍यापारियों का उत्‍पीड़न किसी हाल में बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment