.

.

.

.
.

आज़मगढ़: ट्रेन के 15 यात्रियों समेत 128 और कोरोना पाॅजिटिव मिले


सक्रिय मरीजों की संख्या 510 पंहुचीं, ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ा संक्रमण

लक्ष्य 3500 के सापेक्ष 3517 व्यक्तियों का कोविड वैक्सीनेशन

आजमगढ़: कोराेना को हराने के लिए टीकाकरण का अभियान जारी है। बावजूद इसके वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में लापरवाही लगातार भारी पड़ती जा रही है। बुधवार की देर शाम आई रिपोर्ट में 128 और व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। जिनमे मुम्बई के 11 और दिल्ली से आये 04 यात्री भी शामिल हैं। वर्तमान में लगभग 50 लाख की आबादी वाले जिले में 90.58 फीसद रिकवरी दर्ज की गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एके मिश्रा ने बताया कि अब तक कुल 6531 पाॅजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से 5926 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इस समय 510 सक्रिय केस हैं। जबकि पूर्व में ही 95 संक्रमित मरीजों को मौत हो चुकी है। बताया कि आज कुल 6124 सैंपल लिए गए हैं।
वहीं टीकाकरण में भी उछाल आया है, सीएमओ डाॅ. एके मिश्रा ने बताया कि कोविशील्ड टीकाकरण के अभियान के अंतर्गत बुधवार को 3500 के सापेक्ष 3517 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। बताया कि चौथे चरण में 81 सरकारी और आठ निजी अस्पतालों में 45 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जा रहा है। क्योंकि कोराेना से बचाव के लिए सुरक्षित वैक्सीन का टीकाकरण आवश्यक है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment