.

.

.

.
.

आज़मगढ़: रात्रिकालीन प्रतिबंध के अनुपालन हेतु अधिकारीगण खुद चेकिंग करें - डीएम


ग्रामीण क्षेत्रों में न्याय पंचायत स्तर पर टीम का गठन कर चेकिंग सुनिश्चित करायी जायेगी

आजमगढ़ 13 अप्रैल-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट/पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषदें/नगर पंचायतें, जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया है कि जनपद में रात्रिकालीन आवागमन एवं संव्यवहार प्रतिबंधित किये जाने हेतु अनुपालन सुनिश्चत कराये जाने हेतु स्वयं चेकिंग करें तथा इसकी रिपोर्ट इण्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेंटर को प्रेषित करें। कन्टेनमेंट जोन में आवागमन प्रतिबंधित किये जाने हेतु बैरिकेडिंग की व्यवस्था तथा प्रतिदिन इनके सेनिटाइजेशन हेतु नगरीय क्षेत्रों में सम्बंधित अधिशासी अधिकारी द्वारा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा न्याय पंचायत स्तर पर टीम का गठन कर सुनिश्चित करायी जायेगी। इस कार्य हेतु गठित टीम की सूचना सम्बंधित उप जिला मजिस्ट्रेट को तत्काल उपलब्ध करा दी जाये। कन्टेनमेंट जोन चिन्हित होने पर उनमें लागू प्रतिबंधों का अनुपालन तथा आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की व्यवस्था सम्बंधित उप जिला मजिस्ट्रेट/पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा सुनिश्चित करायी जायेगी। कन्टेनमेंट जोन में कृत कार्यवाही की आख्या निर्धारित प्रोफार्मा पर प्रतिदिन इण्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेंटर को प्रेषित की जायेगी। 
उन्होने कहा कि उ0प्र0 महामारी कोविड-19 विनियमावली 2020 की धारा-15 के अंतर्गत मास्क का उपयोग कराने का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करायें। यह भी सुनिश्चित किया जाय कि प्रत्येक पुलिसकर्मी भी मास्क व हेडग्लब्स का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। उ0प्र0 महामारी कोविड-19 विनियमावली 2020 की धारा-15 के अंतर्गत कृत कार्यवाही की आख्या प्रतिदिन इण्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेंटर को प्रेषित की जायेगी। जनपद में स्थापित पीए सिस्टम को तत्काल क्रियाशील करा लिया जाय और यह ध्यान रखा जाय कि सभी पीए सिस्टम सदैव क्रियाशील रहें। स्थापित पीए सिस्टम के माध्यम से कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा के मानकों/सुझावों के साथ ही कोविड वैक्सीनेशन के सम्बंध में प्रभावी प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जाय। जनपद में स्थापित समस्त स्टैटिक/वाहनों पर स्थापित क्रियाशील पीए सिस्टम की सूचना प्रतिदिन इण्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेंटर को उपलब्ध करायी जायेगी। 
उपरोक्तानुसार प्राप्त समस्त आख्या इण्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेंटर द्वारा संकलित कर प्रतिदिन उत्तर प्रदेश शासन, गृह विभाग, लखनऊ को उपलब्ध करायी जायेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment