स्वाट टीम, सर्विलांस व कंधरापुर थाना पुलिस ने पकड़ा,02 तमंचे भी बरामद
आजमगढ़: जिले के थाना कन्धरापुर क्षेत्र में यूनियन बैंक से चोरी हुई एक लाईसेन्सी डबल बैरल बन्दूक व दस कारतूस 12 बोर, 3 बोरी सिक्कों को पुलिस ने बरामद कर 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 2 तमंचे, ग्राइंडर कटर मशीन व बाइक बरामद हुई है। एसपी सिटी पंकज कुमार ने बताया कि आजमगढ़ की स्वाट टीम, सर्विलांस व कंधरापुर थाना पुलिस की टीम जांच पड़ताल में लगी थी इसी दौरान मुखबिर ने आकर बताया कि एक बाइक से तीन लोग जयराजपुर बिलरियागंज की तरफ से बैक से चोरी की गयी गन के साथ कपसा होकर कप्तानगंज की ओर जाने वाले हैं। पुलिस ने कोहड़ीखुर्द से कपसा गांव की ओर जाने वाली पुलिया के पास घेरेबंदी की और इंतजार करने लगे। कुछ समय बाद जयराजपुर की तरफ से आ रही बाइक सवार लोगों को पुलिस बल ने पकड़ लिया। एक ने अपना नाम दीपक माली पुत्र देवराज माली निवासी बघैला भगतपुर थाना बिलरियागंज बताया जिसके कन्धे पर चोरी की गई डबल बैरल गन थी। दूसरे ने अपना नाम इल्ताफ शेख पुत्र मो0 आजमशेख निवासी बघैला भगतपुर थाना बिलरियागंज बताया जिसके पास से एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस तथा एक लोहे का एंगिल ग्राईन्डर बरामद हुआ। बाइक चालक ने अपना नाम विनोद चौहान पुत्र लालबिहारी चौहान निवासी लंगरपुर थाना बिलरियागंज बताया जिसके पास से एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। तीनों ने बताया कि बन्दूक उन लोगों ने अनवरगंज बैंक शाखा से चुराई है। कहा चोरी किये हुये तीन बोरी सिक्के हम लोगो ने इल्ताफ शेख के ट्यूवबेल पर छुपाकर रखे हैं जिन्हें बरामद किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment