.

.

.

.
.

आज़मगढ़: बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता उत्साह में किसी से कम नहीं रहे



कोरोना काल में भी बुजुर्गों की मतदान की जिद के आगे नतमस्तक रहे स्वजन


कहीं ठेले से तो कहीं गोद में बैठ मतदान करने पंहुचे दिव्यांग मतदाता

आजमगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी भूमिका निभाने में बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं का उत्साह किसी से कम नहीं रहा। गांव की सरकार चुनने के लिए कोई खुद तो कई गोद, ठेला व व्हील चेयर के सहारे बूथों तक पहुंचा। 80 वर्षीय अनरसा देवी बूथ पर पहुंच बोली अंगुरिया सियाही लगाव बच्ची जल्दी से वोट देवे के हउवे ..। विकास खंड पल्हनी के जूनियर हाईस्कूल कोलपांडेय बूथ पर वोट देने पहुंची 70 वर्षीय महिला सुशीला देवी के वोट देने की जिद के आगे परिवार के लोग हार गए। बुढ़ी अम्मा नाराज न हों, इसके लिए स्वजन उनको कुर्सी पर लेकर आए। कमोबेश ऐसा ही उत्साह विकास खंड बिलरियागंज के प्राथमिक विद्यालय मधनापार बूथ पर 80 वर्षीय मंजूर में देखने को मिला। वह व्हील चेयर से मतदान करने पहुंचे थे। इसी बूथ पर 68 वर्षीय प्रभावती देवी अपने बेटे की गोद में बैठकर वोट देने गईं। जबकि विकास खंड पवई के प्राथमिक विद्यालय निजामपुर बूथ पर दिव्यांग भाई मुकेश व कमलेश गोद में बैठकर वोट देने पहुंची थीं। वहीं, प्राथमिक विद्यालय मार्टीनगंज पर 80 वर्ष की अनरसा देवी बिना किसी के सहारे शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अपने गांव की सरकार चुनने के लिए वोट डालने पहुंची तो मतदान कार्मिक भी इशारों में उनके जोश को सलाम कर लिए। बिद्रा बाजार निवासी 80 वर्ष की सजाफी देवी व दिव्यांग मृगांक, विकास खंड अजमतगढ़ के सजई गांव के हरिराम चौरसिया ठेले से मतदान देने के लिए पहुंचे। फूलपुर ब्लाक के बूढ़ापुर बदल गांव के प्राथमिक विद्यालय बूथ पर 90 वर्ष की कैलाशा पोतों के कंधों के सहारे मतदान करने पहुंची।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment