.

.

.

.
.

आज़मगढ़: यहां देखें पंचायत चुनावों में दिन भर हुए मतदान का पूरा आंकड़ा...




सुबह धीमी तो दोपहर में तेज रही मतदान की रफ्तार

शाम छह बजे तक जिले में 63.36 फीसद मतदान हुआ

आजमगढ़ : जिले में जारी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सुबह धीमी गति से जहां मतदान हुआ तो वहीं दोपहर की कड़ी धूप में ही वोटों की बारिश शुरू हो गई। दोपहर बाद वोटरों का घर से निकलना शुरू हुआ टी भारी संख्या में वोटर मतदान बूथों के आसपास दिखाई देने लगे । शाम छह बजे तक जिले में 63.36 फीसद मतदान हुआ। 
हालत यह है कि अपने वोट डालने के लिए लोगों को लंबी लाइनों में लगकर इंतजार करना पड़ा। कई जगह गर्म माहौल में आपस में बहस बाजी भी हुई । कुल मिलाकर मतदान केंद्रों पर सरगर्मी बढ़ते ही चौकसी भी बढ़ा दी गई है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार शाम छह बजे तक अतरौलिया विकास खंड क्षेत्र में सर्वाधिक 70.11 फीसद मतदान हुआ। जगह जगह वोटर जहां लाइन में लगे रहे। वहीं केंद्रों के बाहर प्रत्याशी व उनके समर्थक हाथ जोड़कर वोट के लिए विनती करते दिखे। शाम छह बजे तक पूरे जिले में वोटिग का आंकड़ा 63.36 फीसद तक जा पहुंचा था। हालांकि, इस बार भी 70.11 फीसद के साथ अतरौलिया ने वोटिग में बाजी मारी, जबकि दूसरे स्थान पर जबरदस्त उछाल के साथ सठियांव ने 68.71 फीसद व जहानागंज 66.77 फीसद के साथ तीसरे स्थान पर रहा। मतदाताओं के निकलने की गति को देखते हुए वोटिग फीसद ने 63.36 फीसद का आंकड़ा छू लिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment