.

.

.

.
.

आजमगढ़ : चलती ट्रेन में लगी आग, सतर्कता से बचा बड़ा हादसा


सरयू जमुना एक्सप्रेस की एक बोगी के ब्रेक बाइंडिंग में लगी आग,उठा धुआं तो फैली दहशत

आज़मगढ़:जिले के दीदारगंज क्षेत्र के आलमपुर क्रासिंग के पास अमृतसर से जयनगर जा रही सरयू जमुना एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार की सुबह आठ बजे एक बोगी के ब्रेक बाइडिंग में आग लग गई। धुंआ उठता देख ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि गेट मैन की नजर ट्रेन में लगी आग पर पड़ गई और उसने तत्काल सूचना स्टेशन मास्टर को दे दी। जिससे चालक व गार्ड को सूचना मिली और ट्रेन बीच रास्ते में ही रोक कर आग को समय रहते बुझा लिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सरयू जमुना एक्सप्रेस ट्रेन अमृतसर से आजमगढ़ आ रही थी। ट्रेन दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन के पास आलमपुर क्रासिंग पर ही पहुंची थी कि अचानक एक बोगी के ब्रेक बाइडिंग में आग लग गई। तेज धुआं निकलता देख बोगी में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। तभी आलमपुर क्रासिंग के गेटमैन की नजर बोगी से उठ रहे धुएं पर पड़ी। उसने तत्काल सूचना स्टेशन मास्टर दीदारगंज रोड स्टेशन राजीव रंजन को दी। उन्होंने वॉकी-टॉकी से चलती ट्रेन में आग की सूचना चालक व गार्ड को देते हुए ट्रेन को रोकने का निर्देश दिया। सूचना पर चालक ने बीच रास्ते में ही ट्रेन को रोक दिया और तत्काल ब्रेक बाइडिंग में लगी आग को बुझाया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment