.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जागरूकता से ही हम अपना एवं अपने परिवार का जीवन बचा सकते हैं- डा० अनूप


बुखार,खांसी एवं जुकाम होते ही तुरंत अपनी RT-PCR की जांच कराएं

देर से जांच होने पर ईलाज का जल्दी सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना कम हो जाती है- डा० अनूप सिंह यादव

आज़मगढ़: कोरोना के संक्रमण के भयानक रूप लेने से हर तरफ हाहाकार मचा है ऐसे में पूर्वांचल के प्रख्यात न्यूरो अर्जन डा० अनूप सिंह यादब ने आज़मगढ़ वासियों से एक अपील की है। डा० अनूप कहते है.... प्रिय साथियों , कोरोना अब तक के सबसे विकराल रूप में आ चुका है। हम जानते हैं कि हमारी सारी स्वास्थ्य सेवाएं अपनी अधिकतम क्षमता पर काम कर रही है, फिर भी अस्पतालों में न बिस्तर बचे हैं, और अब ऑक्सीजन एवं दवाइयों की कमी भी आ गयी है। मेरा आप सभी से करबद्ध निवेदन है। हम में से कोई भी शायद इस बार के वायरस से संक्रमित होने से नहीं बचेगा लेकिन जागरूकता से हम अपना एवं अपने परिवार का जीवन बचा सकते हैं। हमारा ईलाज होम आइसोलेशन में पूरी तरह संभव है। बुखार, खांसी एवं जुकाम होते ही तुरंत अपनी RTPCR की जांच कराये। इसका ईलाज प्रारंभ करते हुए अपने आप को परिवार से अलग कर दिन में 4 बार भाप ले। भले ही लक्ष्ण कम हो लेकिन 14 दिन तक सावधान रहें , और समस्या बढ़ने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें। किसी भी बुखार को नजर अंदाज ना करें। कोविड-19 का ईलाज पहले दिन से 100% संभव है, लेकिन देर से हुई जांच एवं ईलाज का सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना कम हो जाती हैं । अपने आपको स्वयं बचाये, अपने साथ घातक लापरवाही मत करिए। अगर आपने वैक्सीन नहीं लगवाई है तो तुरंत लगवाये।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment