.

.

.

.
.

आज़मगढ़: एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन


अधिवक्तओं ने लगाया डीएम व एसडीएम पर मनमानी का आरोप,15 तक हड़ताल की घोषणा


आजमगढ़ : डीएम और एसडीएम की कार्यप्रणाली से नाराज डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और डीएम-एसडीएम के खिलाफ नारे लगाए। कहा कि कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ तो पहले मंडल और उसके बाद प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
इससे पहले बार के अध्यक्ष रणविजय यादव की अध्यक्षता व मंत्री बालकेश्वर त्रिपाठी के संचालन में हुई साधारण सभा की बैठक में श्रीप्रकाश सिंह आदि द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र चर्चा की गई। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन द्वारा अधिवक्तागण एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच उत्पन्न गतिरोध को समाप्त कराने एवं न्यायिक प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित होते रहने हेतु किए गए पत्राचार का संज्ञान जिलाधिकारी द्वारा न लेने के कारण विरोध स्वरूप संघ के अधिवक्तागण मंगलवार से अगले सोमवार तक न्यायिक कार्य संपादित नहीं करेंगे। विरोध स्वरूप सभी अधिवक्ता 15 मार्च तक अधिवक्ता भवन परिसर में ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ धरना देंगे। जिलाधिकारी द्वारा संघ की ओर से प्रेषित पत्र का संज्ञान न लेने एवं अधीनस्थ अधिकारियों पर अंकुश न रखने की दशा में मंडलायुक्त से पत्राचार करते हुए समस्या के निराकरण का प्रयास किया जाएगा। उसके बाद जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर के स्थानांतरण हेतु राज्य सरकार स्तर पर प्रयास किया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment