आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र में आबकारी निरीक्षक फूलपुर मनोज कुमार यादव, रोहित कुमार आबकारी निरीक्षक, मेंहनगर पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की बरदह क्षेत्र में अवैध शराब का निर्माण और बिक्री हो रही है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार से संपर्क कर फोर्स सोहोली मोड़ पर बुलाया गया। मौके पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे क्षेत्र के देहदुआर गांव में ईट भट्ठे पर जब तलाशी लेना शुरू किए तो दो व्यक्ति भागने लगे। जिन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया गया। उनके निशानदेही पर बाहर मिट्टी में दबे हुए लगभग 1050 किलो ग्राम लहन बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया व सफेद रंग के छह प्लास्टिक के पिपिया में लगभग 65 लीटर अवैध कच्ची शराब महुआ की बरामद की गई। पकड़े गए मौके पर जिनके निशानदेही से लहन व शराब बरामद की उनका नाम पता पूछने पर सुभाष चैहान पुत्र अर्जुन चौहान गांव जगदीशपुर थाना बरदह, राजनाथ पुत्र मोतीलाल जगदीशपुर बताया। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि भट्ठे के मुनीम नाम व पता अज्ञात द्वारा हम लोगों के माध्यम से शराब बनाकर बिक्री की जाती है पकड़े गए आरोपियों को संबंधित मुकदमे में जेल भेजा गया।
Blogger Comment
Facebook Comment