.

.

.

.
.

आजमगढ़: खाद्यान्न कालाबाजारी व गबन में विपणन सहायक सस्पेंड


रानी की सराय गोदाम के स्टाक सत्यापन के दौरान चावल व गेहूं मिला था कम


आजमगढ़: रानी की सराय के पटेल नगर स्थित विपणन गोदाम से खाद्यान्न की कालाबाजारी और गबन के प्रकरण में कार्रवाई तेज हो गई है। अब  सहायक विपणन अधिकारी बद्री नारायण उपाध्याय को संभागीय खाद्य नियंत्रक ने निलंबित कर दिया है। जबकि केंद्र प्रभारी (क्षेत्रीय विपणन अधिकारी) अवनीश गुप्ता के निलंबन की कार्रवाई खाद्य आयुक्त स्तर पर चल रही है।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी आरपी पटेल ने 11 मार्च को विपणन गोदाम रानी की सराय में खाद्यान्न उठान में अनियमितता के संबंध में डीएम राजेश कुमार को अवगत कराया था। डीएम ने तत्काल डिप्टी आरएओ के नेतृत्व में तहसीलदार सदर, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी लालगंज, सदर व फूलपुर को शामिल करते हुए जांच टीम गठित की। 12 मार्च को जब टीम गोदाम पर पहुंची तो केंद्र प्रभारी अवनीश गुप्ता अनुपस्थित मिले और गोदाम बंद मिला। डीएम के निर्देश पर गोदाम को सील कर दिया गया। 13 मार्च को जब टीम ने गोदाम गोदाम का सत्यापन किया तो 1998 क्विटल गेहूं और 1413 क्विटल चावल कम मिला। डीएम के निर्देश पर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी सदर प्रेम प्रकाश गिरी ने विपणन सहायक व केंद्र प्रभारी के खिलाफ रानी की सराय थाने में 3ध्7 (खाद्यान्न कालाबाजारी)एवं धारा-409(गबन) के तहत एफआइआर दर्ज कराया। कार्रवाई संबंधित पत्रावली का अवलोकन करने के बाद डीएम ने दोनों संबंधित कर्मचारियों के निलंबन की संस्तुति करते हुए खाद्य आयुक्त को पत्र प्रेषित किया था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment