.

.

.

.
.

आज़मगढ़: बेसिक शिक्षा बच्चो के नींव की ईंट होती है, इसे जिम्मेदारी से मजबूत करें- कमिश्नर



कम्पोजिट विद्यालय करतालपुर में मिशन प्रेरणा ज्ञानोत्सव एवम टीएलएम मेले का हुआ आयोजन

आज़मगढ़: शनिवार को नगर क्षेत्र आज़मगढ़ के कम्पोजिट विद्यालय करतालपुर में मिशन प्रेरणा ज्ञानोत्सव एवम टीएलएम मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उदघाटन कमिश्नर श्री विजय विश्वास पंत ने किया। उन्होंने नगर के सभी विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा बनाये गए ज्ञानवर्धक टीएलएम का अवलोकन किया तथा अपने संबोधन में शिक्षकों का उत्साह वर्धन किया तथा कहा कि यदि बच्चो को स्कूल आने में अगर मजा आता है तो इसका मतलब पढाई हो रही अन्यथा आप समझ सकते। साथ ही जीवन मे जो भी सफलता मिली है वो हमारे सभी गुरुजनों जिसमे मेरी माँ भी एक है का योगदान है बाकी विफलताओं का जिम्मेदार मैं स्वयं। बेसिक शिक्षा बच्चो के नींव की ईंट होती है। इसको मजबूत करने की जिम्मेदारी आप सबकी है। इसे मजबूत करिये ताकि यहां से पढ़ के निकले बच्चे हमारी तरह आप सभी का नाम ले। कार्यक्रम में उपस्थित संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री योगेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आज शिक्षा गजट हो रही है मोबाइल सहित तमाम डिजिटल संशाधन बच्चो को ज्ञान तो दे सकते लेकिन उनके आत्मविश्वास, कंधे पर गुरु के हाथ रखने मात्र से चेहरे पर जो भाव आते वो कौन लाएगा। इसलिए शिक्षक गण की जिम्मेदारी बढ जाती है।,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अम्बरीष कुमार,जिला डायट प्राचार्य श्री अमरनाथ राय ने सभी का स्वागत किया जबकि आभार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया।,नगर के बीईओ श्री महेंद्र प्रसाद ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी के योगदान को सराहा ,उप महाप्रबंधक यूनियन बैंक श्री मनोज शर्मा ने सभी शिक्षक,शिक्षिकाओं के समक्ष मिशन प्रेरणा को कैसे सफल बनाया जाए इस पर अपने विचारों को साझा किया।विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम कर सभी का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम को कमलेश सोनकर ने तैयार कराया था। विद्यालय की प्रधानाध्यपिका श्रीमती सन्ध्या तिवारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री अजेंद्र राय,अम्बरीष श्रीवास्तव,प्रतिभा श्रीवास्तव,डायट मेंटर प्रीति गोंड,इन्द्रासन पाण्डेय,नेहा राय,आलोक श्रीवास्तव, धनंजय मिश्रा,कैलाश विजयवर्गीय को मोमेंटो प्रदान किया।इस अवसर पर डॉ मनीष त्रिपाठी, आलोक जायसवाल,, सुरेंद्र सिंह, विजय सिंह, पुनीत राय ,पवन पांडेय, कुलदीप श्रीवास्तव,, प्रेम सागर सिंह, मोती सिंह, आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment