.

.

.

.
.

आज़मगढ़: होमियोपैथी के प्रति समर्पित रहे स्व0 डाॅ0 गुलाब चन्द बरनवाल- डाॅ0 भक्तवत्सल



हमाई के पूर्व अध्यक्ष स्व0 डाॅ0 गुलाब चन्द बरनवाल की छंठवीं पुण्यतिथि मनाई गई

डाॅ0 भक्तवत्सल को होमियोपैथी में सरहनीय कार्य हेतु डाॅ0 गुलाब चन्द बरनवाल मोमोरियल अवार्ड प्रदान किया गया

आजमगढ़: चन्द्रमा ऋिषी आश्रम, सिलनी में होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के पूर्व अध्यक्ष स्व0 डाॅ0 गुलाब चन्द बरनवाल की छंठवीं पुण्यतिथि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय होमियोपैथिक परिषद के पूर्व सदस्य डाॅ0 भक्तवत्सल, होमियोपैथिक मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ0 राजेन्द्र सिंह राजपूत, होमियोपैथिक मेडिसिन बोर्ड के सदस्य डाॅ0 एस0पी0 तिवारी एवं हमाई प्रदेश कार्यकारिणी महिला कमेटी की चेयरमैन डाॅ0 नेहा दूबे ने स्व0 डाॅ0 गुलाब चन्द बनरवाल के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया।
डाॅ0 भक्तवत्सल ने कहा डाॅ0 गुलाब चन्द बरनवाल शिक्षक व चिकित्सक के साथ-साथ संगठनात्मक कार्यो में भी बडे़ निपुण थे। उन्होंने 1991 में चतुर्थ प्रान्तीय होमियोपैथिक सम्मेलन उ0प्र0 हमाई के तत्वाधान में सभी के सहयोग से आजमगढ में करवाया था। उनका पूरा जीवन होमियोपैथी के प्रति समर्पित रहा। होमियोपैथी मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ0 रोजन्द्र सिंह राजपूत ने कहा, डाॅ0 गुलाब चन्द जी की स्मृतियाँ को हम कभी भूल नहीें सकते, डाॅ0 गुलाब जी राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कालेज, आजमगढ़ में लेक्चरर थे, उनका जीवन सादगी से परिपूर्ण था। उन्होंने आजीवन होमियोपैथी को आगे बढ़ाया, ऐसे व्यक्तित्व को आज हम नमन करते है।
उक्त अवसर पर होमियोपैथिक मेडिकल ऐसासिएशन ऑफ इण्डिया, होमियोपैथिक केमिस्ट एण्ड मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन, आजमगढ़ के सदस्यों एवं परिवार जनों ने हवन पूजन एवं वृक्षा रोपण कर डाॅ0 गुलाब चन्द को याद किया। डाॅ0 भक्तवत्सल को होमियोपैथिक क्षेत्र में सरहनीय कार्य हेतु डाॅ0 गुलाब चन्द बरनवाल मोमोरियल अवार्ड एवं वरिष्ठ साहित्यकार जगदीश प्रसाद बरनवाल’’कुन्द जी’’ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। व्हीजल होमियो फार्मा ने अपने नये उत्पाद गोल्ड ड्राप्स की रेंज को लान्च कर चिकित्सकों में वितरित किया।
इस अवसर पर डाॅ0 नित्यानन्द दूबे, डाॅ0 राजेश तिवारी, डाॅ0 बी0 पाण्डेय, डाॅ0 एस0के0 राय, डाॅ0 देवेश दूबे, डाॅ0 ए0के0 राय, डाॅ0 प्रमोद गुप्ता, डाॅ0 नवीन दूबे, डाॅ0 नीरज सिंह, डाॅ0 माला पाण्डेय, डाॅ0 मनोज मिश्रा, डाॅ0 चमन लाल, डाॅ0 रणधीर सिंह, डाॅ0 राजकुमार राय, डाॅ0 गिरीश सिंह, डाॅ0 पूजा पाण्डेय, डाॅ0 अभिषेक राय, डाॅ0 राजीव, डाॅ0 अनुराग, डाॅ0 ज्योर्तिमय, डाॅ0 प्रभात, डाॅ0 बृजेश, डाॅ0 सैनी, डाॅ0 सी0जी0 मौर्या, डाॅ0 नीरज द्विवेदी, डाॅ0 अनुतोष, श्रीमती उषा बरनवाल, डाॅ0 प्रसन्नजीत, डाॅ0 मुस्ताक, डाॅ0 पूनम तिवारी, नरेन्द्र श्रीवास्तव, सूर्यकान्त बरनवाल, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 प्रमोद गुप्ता ने किया। आयोजक डाॅ0 देवेश दूबे एवं डाॅ0 नेहा दूबे ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment