.

.

.

.
.

आज़मगढ़: डीएम ने विभा गोयल को सौंपा प्रेणास्त्रोत दिव्यांग राज्य स्तरीय पुरस्कार


डीएम राजेश कुमार ने राज्य स्तरीय पुरस्कार मेडल, प्रमाण-पत्र, शाल, एवं पुरस्कार की धनराशि का यूटीआर दिया

आजमगढ़ 06 मार्च -- दिव्यांगजन के लिए प्रेणास्त्रोत दिव्यांग के रूप में राज्य स्तरीय पुरस्कार-2020 हेतु चयनित नगर के गुरुटोला निवासिनी विभा गोयल को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा प्राप्त कराया गया जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार मेडल, प्रमाण-पत्र, शाल, एवं पुरस्कार की धनराशि रू0 25000 जो उनके खाते में डाली गयी का यू0टी0आर0 प्रदान किया गया। कु0 विभा द्वारा बताया गया कि पुरस्कार की धनराशि मेरे खाते में पहुॅच चुकी है। जिलाधिकारी ने बताया कि यह पुरस्कार विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की दिशा में ऐसे दिव्यांगजनों को जो सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी, दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता, दिव्यांगजनो के निमित्त कार्य सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति/संस्था, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी, दिव्यांगजनों के लिए प्रेणास़्त्रोत आदि 12 क्षेत्रों के लिए प्रत्येक वर्ष 03 दिसम्बर विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर प्रदान किया जाता है। डीडी दिव्यांग जेपी सिंह ने बताया कि कुमारी विभा गोयल को यह पुरस्कार दृष्टिबाधित दिव्यांग होने पर भी आजमगढ़ महोत्सव 2019 में दिव्यांगजनों के प्रतियोगिताओं को आयोजित करने, दिव्यांगजनों के द्वारा प्रस्तुत किये गये विभिन्न कार्यक्रमों अतुलनीय सहयोग करने, विधान सभा समान्य निर्वाचन 2017 एवं लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में जनपद में आइकान नामित किये जाने, फैशन शो, चिकनकारी, क्राफ्ट आदि विशेष कार्यो हेतु प्रदान किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा उनके कार्यो की अत्यन्त सराहना की गयी ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment