.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सिधारी नया पुल का अप्रोच धसा, पुलिस ने रोका आवागमन



जलकल विभाग की पाइप लाइन से रिसाव के चलते अप्रोच की मिट्टी कटी 

पीडब्लूडी के अधिकारी मौके पर, रास्ता रोक कर मरम्मत शुरू

आजमगढ: शहर से सिधारी को जोड़ने वाले नए पुल का अप्रोच धंस जाने से शनिवार की सुबह एक बड़ा सा गढ्ढा नजर आने लगा। जिसके चलते बड़ी दुर्घटना की आशंका को देखते हुए तत्काल शहर कोतवाल के साथ ही पीडब्लूडी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और रास्ते को ब्लॉक कर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया। इस दौरान वाहन सवारों और राहगीरों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। वहीं पुल पर आवागमन बन्द होने से सिधारी जाने के लिए लोगों को नरौली पुल का सहारा लेना पड़ा जिससे वहां जाम की स्थिति बनती रही। बता दें कि शहर के सिधारी नया पुल के शारदा चौराहे के पास पुल के दाहिने तरफ जलकल की पाइप लाइन पांच दिन पूर्व फट गई थी और लगभग 5 दिनों से पानी बहने से अप्रोच की मिट्टी कटकर बह जाने से सड़क अंदर ही अंदर खोखली हो गई थी और फिर धंस गई। शनिवार की सुबह सड़क धंसने के बाद वहां हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन को टेलीफोन से दी, लेकिन बावजूद इसके नगर पालिका प्रशासन नहीं जागा। वहींं खबर पाकर शहर कोतवाल के साथ ही भारी संख्या में पुलिस के जवान और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पुल पर आवागमन बंद कर दिए, ताकि किसी के साथ कोई हादसा ना हो सके। पीडब्लूडी के अधिकारी जेसीबी से अप्रोच की सड़क खुदवा कर मरम्मत कराने में जुट गए। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि 5 दिनों से जलकल का पाइप लाइन फटा हुआ है विभाग को फोन से जानकारी दी गई, लेकिन विभाग नहीं जागा। शायद वह किसी बड़ी घटना के इंतजार में था उन्होंने कहा कि यह नगर पालिका प्रशासन की घोर लापरवाही है जिसके कारण यह सड़क धसी है। वही पीडब्लूडी के एई आरएन यादव का कहना है कि पुल से सटा जो पाइप लाइन जल निगम की जा रही है, वह फट गई है। जिससे डैमेज हो गया है। उसकी फीलिंग कराकर नगर पालिका को नोटिस भेजा जाएगा कि वह अपने पाइप लाइन को सही करें या फिर बंद कर दें। जब तक पानी बंद नहीं होगा तब तक इसको ठीक नहीं कराया जा सकता है। फिलहाल जेसीबी से तुड़वाकर सही कराया जा रहा है, ताकि पुल आने जाने के लायक हो जाए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment