.

.

.

.
.

आज़मगढ़: एसकेडी में संपन्न हुआ किशोरावस्था शिक्षा को समर्पित कार्यक्रम



मनोचिकित्सकों ने किशोरों को दी जा रही शिक्षा के विभिन्न पहलुओं और उनसे जुड़ी समस्याओं पर चर्चा किया

आज़मगढ़: जहानागंज क्षेत्र के धनहुआं स्थित एसकेडी विद्या मंदिर में इंस्पा उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ मनोचिकित्सकों द्वारा किशोरों को दी जा रही शिक्षा के विभिन्न पहलुओं और उनसे जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट राकेश कुमार पांडे ने छात्र छात्राओं को किसी भी परीक्षा को प्रेशर के रूप में न लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपनी कमजोरी के वास्तविक कारणों का पता लगाना चाहिए न कि उनसे भयभीत होना चाहिए l श्री पांडे ने एकाग्रता और स्मरण शक्ति कैसे बढ़ाएं, इस पर विधिवत चर्चा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह हथियार है जिससे हम समाज में फैल रही बुराइयों को रोक सकते हैं। बाल अपराध को रोकना समाज के लिए चुनौती है। सभी लोगों को शिक्षित करके ही एक अच्छे समाज का निर्माण किया जा सकता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य के के सरन और राम जीत चौहान ने भी अपने विचारों को रखा।कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीकांत सिंह, राकेश पांडे, संतोष, योगेंद्र, दीपक,आदि लोगों का योगदान सराहनीय रहा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment