.

.

.

.
.

आज़मगढ़: नवजात शिशुओं और महिलाओं की समुचित चिकित्सा केंद्र है बचपन चाइल्ड केयर सेन्टर


करतालपुर बाईपास रोड पर बचपन चाइल्ड केयर सेंटर का भव्य शुभारंभ हुआ

हर सोमवार को 2 बजे से ओपीडी निशुल्क, बीपीएल कार्ड धारक व सैन्य कर्मियों की फीस माफ रहेगी- डॉ पंकज यादव,बाल रोग विशेषज्ञ


आजमगढ़: शहर के ज्योति निकेतन स्कूल तिराहा करतालपुर बाईपास रोड पर स्थित बचपन चाइल्ड केयर सेंटर का आज भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. के पी यादव, प्रिंसिपल व बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी जितेंद्र यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। चाइल्ड केयर सेंटर में बच्चों एवं नवजात शिशु की समस्या, बच्चों में सांस और फेफड़ों में समस्या, एलर्जी एवं दमा, बच्चों में विकास की समस्या व कुपोषण को लेकर इलाज किया जाएगा। बचपन चाइल्ड केयर सेंटर के शुभारंभ के अवसर पर प्रबंधक मनोज कुमार यादव, चंद्रभान यादव, डॉक्टर जी.एन. बर्नवाल, अनिल त्रिपाठी, राजन उपाध्याय, डाक्टर पीडी यादव, डॉ एम पी यादव, डॉ अमरजीत यादव, डॉ जितेंद्र यादव, डॉ पीके यादव, डॉ महेंद्र व अन्य लोग बड़े संख्या में उपस्थित रहे। यहां अपनी सेवा देने वाले डॉ. पंकज यादव का भारत के सबसे प्रमुख संस्थानों में जैसे मेडिकल कालेज कानपुर,मेट्रो हॉस्पिटल दिल्ली, फोर्टिस अस्पताल दिल्ली व अन्य संस्थानों में पिछले 5 वर्षों से बाल रोग विशेषज्ञ और नियोनेटोलॉजिस्ट का अनुभव रहा हैै। उन्होंने हनियमित रूप से लेवल 3rd एनआईसीयू में काम किया है। नियोनेटोलॉजी के क्षेत्र में प्रशिक्षित है उन्हें विभिन्न बाल रोग, एनीमिया, विकासात्मक विकारों, अस्थमा, किशोरों की समस्याओं और टीकाकरण का अनुभव है। डॉ. पंकज यादव, वरिष्ठ नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ ने बताया कि लोगों को बच्चों को लेकर जनपद से बाहर जाना पड़ता था, वह सारी सेवाएं इस केयर सेंटर में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। जहां प्रत्येक सोमवार को दोपहर 2 बजे बाद ओपीडी फ्री रहेगी। बीपीएल कार्ड धारक व आर्मी के बच्चों की फीस माफ रहेगी। उन्होंने बताया कि केयर सेंटर में नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र (एनआईसीयू), पीआईसीयू, बच्चों की हर प्रकार की इमरजेंसी व टीकाकरण किये जाएंगे। बचपन चाइल्ड केयर सेंटर में डॉ पंकज की पत्नी डॉ ऋचा पल्लवी, स्त्री रोग विशेषज्ञ, पूर्व मेडिकल ऑफिसर की भी सेवाएं रहेंगी जिसमें महिलाओं से संबंधित रोगों का इलाज किया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment