.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मॉ कौशिल्या स्कूल ऑफ नर्सिंग में उल्लासपूर्वक मनाई गई 10वीं कैपिंग सेरेमनी


छात्र-छात्राओं को कैप पहना कर समाज में निःस्वार्थ सेवा करने की शपथ दिलाई गई

आजमगढ़: गुरुवार को मॉ कौशिल्या स्कूल ऑफ नर्सिंग, लछिरामपुर हीरापट्टी में 10 वां कैपिंग सेरेमनी एवं शपथ-ग्रहण समारोह बड़े हर्षो-उल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और सरस्वती वंदना गीत के साथ दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री सुबाष चन्द्र दुबे (पुलिस उपमहानिरिक्षक) एवं डा0 ए0के0 मिश्रा (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को नर्सिंग पाठ्यक्रम के द्वारा समाज में मानव सेवा समर्पण एवं नर्सिंग के महत्व को बताया । कालेज के प्रबन्धक डा0 आर0 बी0 त्रिपाठी एवं चेयरमैन डा0 मनीष त्रिपाठी, डायरेक्टर डा0 सुधांशु शेखर एवं प्राचार्या मिस सना केमई द्वारा मुख्य अतिथि एवं समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया । कार्यक्रम के प्रारम्भ में जी0एन0एम0-10वां, ए0एन0एम0-9वां, बी0एस-सी0 नसिंग4वां, पोस्ट बेसिक बी०एस-सी0 नर्सिंग-01वां के छात्र-छात्राओं को कैप पहनाया गया और उन्हे समाज में निःस्वार्थ सेवा करने की शपथ दिलायी गयी। साथ ही छात्र-छात्राओं को उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत भी किया गया । कार्यक्रम के अन्त में संस्थापक डा0 आर0बी0 त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को नर्सिंग के महत्व को समझाया एवं उन्होने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की तथासभी अतिथियों का आभार प्रकट किया । इस अवसर पर डा0 निर्मल श्रीवास्तव, डा0 अर्चना मैसी, डा0 एल0जे0 यादव एवं अन्य चिकित्सक, समस्त नर्सिंग स्टॉफ उपस्थित रहें ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment