.

.

.

.
.

आज़मगढ़: वरिष्ठ फोटो पत्रकार की दुकान ढहाए जाने से आक्रोश


पत्रकारों, राजनीतिक दलों के साथ सामाजिक संगठनों ने आजमगढ़ स्वाभिमान संघर्ष समिति के गठन का निर्णय लिया

आजमगढ़: जिले के वरिष्ठ फोटो पत्रकार एसके दत्ता की नगर पालिका से आवंटित रैदोपुर स्थित दुकान अवैधानिक तरीके से एसडीएम सदर द्वारा ढहवाये जाने को लेकर पत्रकारों के साथ-साथ समाज का हर तबका आंदोलित है। इसे लेकर जर्नलिस्ट क्लब की ओर से बुलाई गयी बैठक में जिले के पत्रकारों के साथ-साथ सभी सामाजिक संगठनों और विपक्षी राजनैतिक दलों के लोग शहर के रैदोपुर स्थित मीडिया हाऊस में पहुंचे और आखिरी स्तर तक इस लड़ाई को लडऩे का संकल्प दोहराया। बैठक में यह तय किया गया कि यह लड़ाई केवल एक पत्रकार की नहीं बल्कि समाज के हर तबके की लड़ाई है। ऐसे में आवाज बुलंद करने के लिए आजमगढ़ स्वाभिमान संघर्ष समिति के गठन का निर्णय लिया गया। इस 21 सदस्यीय संघर्ष समिति में समाज के हर तबके के लोगों को शामिल किया जायेगा तथा इसके गठन की जिम्मेदारी जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी को सौंपी गयी। यह संघर्ष समिति 26 मार्च को अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को उजाड़े जाने के परिपेक्ष्य में एसडीएम सदर के खिलाफ डीएम व मण्डलायुक्त को ज्ञापन देगी। इसके साथ ही संघर्ष समिति कानूनी कार्रवाई के लिए आगे की रणनीति तय करेगी। इस लड़ाई में सभी राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों को शामिल किया जायेगा तथा इसी संघर्ष समिति के बैनर तले आगामी 2 अप्रैल को कलेक्ट्रेट में धरना दिया जायेगा। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एसडीएम हटाओ, शहर बचाओ नाम से कैम्पन चलाया जायेगा। इस बैठक में जर्नलिस्ट क्लब, प्रेस क्लब, श्रमजीवी पत्रकार संघ, गांधीगिरी टीम, आर्यावर्त महासभा, आजमगढ़ अभिभावक महासंघ, केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन, समाजवादी पार्टी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण सिंह, बसपा के मण्डल कोआर्डिनेटर अरूण पाठक, आजमगढ़ व्यापार मंडल , राष्टï्रीय सामाजिक न्याय आंदोलन के रामकुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment