.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पत्रकारों पर हुए हमले की न्यायिक जांच की मांग ले जर्नलिस्ट क्लब ने सौंपा ज्ञापन



राजनैतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने इस तरह की वहशियाना हरकत लोकतंत्र के लिए कतई शुभ नहीं- आशुतोष द्विवेदी, अध्यक्ष

आजमगढ: मुरादाबाद में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में पत्रकारों पर हुए हमले के खिलाफ जिले के पत्रकारों ने सोमवार को जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। यह पत्रकार शहर के रैदोपुर मीडिया हाऊस स्थित जर्नलिस्ट क्लब के कार्यालय से जुलूस की शक्ल में डीएम कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी की गैरमौजूदगी में उनके कार्यालय को पत्रक सौंपा। इस पत्रक के माध्यम से मामले के न्यायिक जांच की मांग की गयी। अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि एक राजनैतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने इस तरह की वहशियाना हरकत लोकतंत्र के लिए कतई शुभ नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए और दोषी व्यक्ति चाहे कितना ही बड़ा ओहदेदार क्यों न हो, उसके खिलाफ संवैधानिक कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सभी राजनैतिक दलों को अपने सोच में बदलाव लाना पड़ेगा। यह सोचना होगा कि पत्रकार निष्पक्ष लिखता है और अगर बुलावे पर गया पत्रकार कड़वा सच पूछता है तो उसे विरोधी दल का एजेण्ट कहकर नहीं संबोधित करना चाहिए, वरन आत्ममंथन करके खुद में सुधार लाना चाहिए। यदि वह ऐसा नहीं कर सकता तो उसे पत्रकारों को नहीं बुलाना चाहिए और अपनी बात अपने सोशल मीडिया मंच के माध्यम से जनता तक पहुंचा देनी चाहिए। इस अवसर पर अरविन्द सिंह, रामसिंह गुड्डू, सचिन श्रीवास्तव, रतनप्रकाश त्रिपाठी, खुर्रम आलम नोमानी, विनोद सिंह, संदीप अस्थाना, गौरव श्रीवास्तव, मनीष पाण्डेय, देवेन्द्र मिश्र, राजेश पाठक, हरीश कुमार, उमेश राय, प्रशान्त राय आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment