.

.

.

.
.

आज़मगढ़: राज्यस्तरीय प्राइजमनी वालीबाल प्रतियोगिता का डीआईजी ने किया उद्घाटन



पहला मैच नेहरू क्लब और उत्तर प्रदेश पुलिस के मध्य खेल गया

आजमगढ़: शहर के मेहता पार्क में आयोजित राज्यस्तरीय प्राइजमनी वालीबाल प्रतियोगिता डे नाईट का उद्घाटन सोमवार को पुलिस उप महानिरीक्षक सुभाष चन्द्र दूबे ने किया। उद्घाटन मैच नेहरू क्लब आजमगढ़ एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच खेला गया। प्रतियोगिता का पहला सेट नेहरू क्लब ने 25-21 से जीता दूसरा सेट उत्तर प्रदेश पुलिस ने 25-23 से जीता। पुलिस उप महानिरीक्षक सुभाष चन्द्र दूबे ने दोनों टीमों के कप्तान को शील्ड देकर सम्मानित किया। उन्होने कहाकि वालीबाल मनुष्य के नैतिक, सामाजिक एवं शारीरिक क्षमता की वृद्धि करता है। खेलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए ऐसे खेलों का आयोजन होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि एसडीएम सदर गौरव कुमार ने कहाकि खेल से ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।प्रतियोगिता के आयोजक बिजेन्द्र सिंह ने कहाकि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जनपद में वालीबाल को उत्कृष्ट स्तर तक ले जाना है। उन्होने आये हुये अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता के कमेंटेटर उमैर आजमी व अयूब वफा रहे। इस अवसर पर आयोजक सचिव रामअवध यादव, प्रभु नारायण पाण्डेय, योगेन्द्र यादव, हरिमन्दिर, सुरेश सिंह, हरिबंश सिंह, रामआसरे शर्मा, महेन्द्र प्रताप सिंह, रामप्यारे यादव, जवाहिर सिंह, अतीक अहमद, जय सिंह, डा. रामप्रवेश सिंह, डा. विरेन्द्र दूबे, डा. इन्द्रजीत, हीना देसाई, शशिकांत यादव, रविकांत यादव, देवेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment