.

‘कागज’ फिल्म के निर्देशक सतीश कौशिक के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दाखिल


लालबिहारी मृतक ने निर्माता पर लगाया तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप

फिल्म को लेकर निर्माता-निर्देशक से लाल बिहारी का चल रहा है विवाद

आजमगढ़ : जिंदा मृतक की कहानी पर बनी फिल्म कागज पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म रिलीज होने के पहले से ही लालबिहारी ‘मृतक’ निर्माता व निर्देशक सतीश कौशिक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते रहे हैं। अब फिल्म रिलीज हो चुकी है तो उन्होंने फिल्म के कुछ सीन पर नाराजगी जताते हुए फिल्म निर्माता सलमान खान और निर्देशक सतीश कौशिक के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दाखिल किया है। इसमें निर्माता और निर्देशक पर कई आरोप लगाए गए हैं। बता दें कि निजामाबाद तहसील क्षेत्र के खलीलाबाद गांव निवासी लालबिहारी को चचेरे भाई व पट्टीदारों ने 30 जुलाई 1976 को अभिलेखों में मृत घोषित कराकर सारी संपत्ति पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद लालबिहारी ने खुद को जिंदा साबित करने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। इसके बाद उन्हें 30 जून 1994 को अभिलेखों जिंदा किया गया। बकौल लालबिहारी वर्ष 2003 में सतीश कौशिक पटकथा लेखक इम्तियाज हुसैन के साथ आजमगढ़ आए और उनके जीवन पर फिल्म बनाने की बात कही। यह फिल्म लंबे समय तक लटकी रही। वर्ष 2020 में फिल्म की शूटिंग हुई और जनवरी 2021 में फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई। लाल बिहारी मृतक का आरोप है कि फिल्म निर्माता व निर्देशक ने उनके साथ एग्रीमेंट में धोखा किया। यही नहीं, वे वास्तव में मजदूर बुनकर हैं लेकिन कहानी में उन्हें बैंडबाजा वाला बना दिया गया। फिल्म में कुछ ऐसे शब्दों व सीन को दिखाया गया है जो गलत है। मृतक ने बताया कि उनका करार सतीश कौशिक से हुआ था लेकिन फिल्म के निर्माता फिल्म स्टार सलमान खान हैं। सतीश कौशिक ने निर्देशन किया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment