.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जहानागंज के एपीओ कार्यालय को ही बना दिया मयखाना


वीडियो वायरल होने के बाद मची हलचल, बीडीओ ने कार्रवाई के लिए भेजी उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट

आजमगढ़: अगर सरकारी दफ्तरों में ही जाम छलके तो क्या कहा जाए। ऐसा ही एक वीडियो वायरल होने के बाद जनता ने सवाल उठाना शुरू कर दिया तो जिम्मेदार अधिकारी ने भी मामले का संज्ञान लेकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीडीओ को रिपोर्ट भेज दी। वायरल वीडियो में एक एक ग्राम विकास अधिकारी द्वारा एपीओ कार्यालय में ही जाम लड़ाते दिखाया गया है। वहां नशें में गाली-गलौज भी हो रही है। वह कह रहा है कि किसकी औकात है कि कोई मेरा कुछ बिगाड़ पाएगा। अधिकारियों की हैसियत नहीं कि मेरी तरफ उंगली भी उठा सकें। मेज पर रखी बोतलें और खाने-पीने के सामान, हाथों में जाम वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी बाबू राम पाल ने भी स्वीकार किया कि इस तरह का वीडियो और शिकायत हमें भी प्राप्त हुई है। पहले भी कई बार समझाया जा चुका है लेकिन अब मामला सार्वजनिक होने पर कार्रवाई की संस्तुति की गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment