.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी,मंडल स्तर पर आंदोलन की दी चेतावनी


डीएम पर लगाया एसडीएम से मिलकर अधिवक्ताओं व वादकारियों के शोषण का आरोप

अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य न करने से परेशान रहे वादकारी

आजमगढ़: दि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन व एसडीम के बीच शुरू हुआ विवाद अब डीएम तक पहुंच गया है। नाराज अधिवक्तओं ने डीएम पर एसडीएम की गलत कामों पर पर्दा डालने का आरोप लगाते हुए आरपार की लड़ाई का अह्वान कर दिया है। लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। इस दौरान डीएम और एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसडीएम के खिलाफ तत्काल कार्रवाई न होने पर मंडल स्तर पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। अधिवक्ताओं के आंदोलन से विधिक कार्य पूरी तरह ठप रहा जिससे वादकारियों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ी।
अधिवक्ताओं ने कहा कि उपजिलाधिकारी सदर अधिवक्ताओं के साथ ही वादकारियों का भी उत्पीड़न कर रहे हैं। इनका स्थानान्तरण होना चाहिए। जिलाधिकारी द्वारा शिकायत को संज्ञान लेना चाहिए लेकिन वे उपजिलाधिकारी को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं। अध्यक्ष रणविजय यादव ने कहा कि उपजिलाधिकारी सदर न्यायिक प्रक्रियाओं व नियम, कानून का पालन नहीं करते हैं। विवादित मुकदमों को तारीख के पूर्व ही बिना सुने, बिना साक्ष्य लिये, मनमाने ढंग से आदेश कर देते हैं। अधिवक्ताओं को बार-बार अपमानित करते हैं। न्यायालय कक्ष के बाहर पुलिस लगा करके वादकारियों एवं अधिवक्ताओं को अपमानित कराते हैं।
उन्होंने कहा कि तहसील में भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है। बिना भ्रष्टाचार का एक भी काम नहीं हो रहा है। जो भी पत्रावलियाॅ रिपोर्ट धारा 24, 30, 67(1), 80, 38 धारा 101 जिसमें पैमाइश करना है या अभिलेखीय आख्या आनी है। उन पत्रावलियों में मनमाने ढंग से भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिस पर उपजिलाधिकारी सदर अंकुश नहीं लगाते हैं तथा वादकारियों एवं अधिवक्तागणों से उलझ जाते हैं। अधिकारियों की यह मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस संबंध में कई बार जिलाधिकारी से शिकायत की गयी लेकिन उन्होंने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
इस मौके पर अजय कुमार सिंह, मुम्ताजुज्जमा, अरविन्द कुमार पाठक, जयप्रकाश यादव, सैयद सादिक अली रिजवी, महेन्द्र प्रताप सिंह, अभिमन्यु चैहान, सत्यविजय राय, प्रकाश सिंह, दयाशंकर सिंह पटेल, रामानन्द यादव, रईस अहमद, भूपेन्द्र सिंह, सियाराम कुशवाहा, राधेश्याम सिंह, उदयराज यादव, दीपक कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment