.

.

.

.
.

आज़मगढ़: आई० ए० ऑटोमोबाइल्स शोरूम में रेनो 'काईगर' कार की धूमधाम से लांचिंग हुई



डीआईजी सुबाष चंद्र दुबे ने समारोह में कवर हटा कर नई कार को लॉंच किया
 

शिक्षाविद बजरंग त्रिपाठी को प्रथम ग्राहक के रूप में सौंपी गई कार की चाभी 

आज़मगढ़: सोमवार को यूरोप की प्रमुख ऑटो ब्रांड रेनो ने सोमवार को अपनी नई कम्पैट एसयुवी, स्पोर्टी, स्मार्ट, स्टनिंग कार रेनो काइगर कार की लांचिंग शहर से सटे सैद्वारा में स्थित आई० ए० ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड शोरूम पर किया । समारोह के मुख्य अतिथि का स्वागत बुके देकर के मैनेजिंग डायरेक्टर हाजी इसरार ने किया । कार की लांचिंग डी० आई० जी० आजमगढ़ मंडल सुबाष चंद्र दुबे के कर कमलो द्वारा सम्पन्न हुई । इस अवसर पर उन्होंने कहा की यह एक विश्वस्तरीय कार है जो सुरक्षा के सभी मानक को पूरा करते हुए ऑटोमोबाइल्स क्षेत्र में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाये हुए है। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद बजरंग त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रथम ग्राहक के तौर पर पहली कार की चाभी भी उन्हें सौंपी गई । उन्होने बताया की मैंने अब तक की रीनॉल्ट की सात कारें ली हैं, जिन्होंने कभी भी धोखा नहीं दिया, समय से सफर को आसान करते हुए मंजिल तक पंहुचाया है । यह पूरी से भरोसेमंद और सुरक्षित है । नई कार के बारे में शोरूम के डायरेक्टर हाजी इसरार जी ने बताया की रेनो काइगर की शुरुआती मॉडल की कीमत 05.45 लाख है । वर्तमान में रेनो काइगर कार की बुकिंग ओपन है और कल से टेस्ट ड्राइव की सुविधा भी शोरूम पर शुरू की जाएगी और काइगर कारों की डिलवेरी 03 मार्च से शुरू की जाएगी । गाड़ी का वेटिंग पीरियड दो महीने से ऊपर चल रही है। उन्होंने बताया कि रीनॉल्ट काइगर का सीधा मुकाबला हुंडई की वेन्यू और किआ की सोनेट कार से है। नई कार की प्रति लोगो में अच्छा उत्साह देखने को मिल रहा है। सोमवार तक 23 काइगर कारों की बुकिंग की गई है । इस अवसर पर सभी उपस्थित विशिष्ट अथितियो को डायरेक्टर मोहम्मद हाशिम ने शाल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डायरेक्टर हाजी अंसार अहमद, सीए मो० नोमान, मो. जफर, मो. कासिम, मों हातिम, नजमुद्दीन, सचिन सिंह, उबैद खान, मो उजैर, फिरदौस आलम, संतोष राय, भगत चौहान, पुरूषोत्तम दास, राजेश वर्मा, शहाबुद्दीन, नोमान अहमद, शाहिद प्रधान आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment