.

.
.

आज़मगढ़: भारत रक्षा दल ने पेट्रोल,डीजल के मूल्य वृद्धि के विरोध में मार्च निकाला


पेट्रोल और डीजल को भी जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की गई


आजमगढ़ : पेट्रोल, डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ सामाजिक संगठन भारत रक्षा दल भी मुखर हो गया है। सोमवार को संगठन के सदस्यों ने विरोध मार्च निकालकर मूल्य वृद्धि पर नियंत्रण की मांग की। साथ ही पेट्रोल और डीजल को भी जीएसटी के दायरे में लाने को कहा।
संगठन कार्यालय कटरा से शुरू विरोध मार्च कुंवर सिंह उद्यान पहुंचा। वहां से गांधी तिराहा, रैदोपुर, तहसील सदर होते हुए कलेक्ट्रेट के चारों तरफ भ्रमण करते हुए कुंवर सिंह उद्यान पहुंचकर समाप्त हुआ। मार्च में शामिल भारत रक्षा दल के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह गुड्डू ने कहा कि पेट्रोल, डीजल की मूल्यवृद्धि से हर जरूरी वस्तुओं की महंगाई बढ़ रही है।
मार्च में शामिल कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे जिस पर लिखा था पेट्रोल डीजल सस्ता करे सरकार नहीं तो होगा बंटाधार। मार्च में सुनील वर्मा, जावेद अंसारी, रवि प्रकाश, मोहम्मद अफजल, धनंजय अस्थाना, अतुल श्रीवास्तव, प्रदीप मौर्या, लईक अहमद आदि शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment