.

.

.

.
.

आज़मगढ़: बसपा नेता कलामुद्दीन की हत्या में 06 नामज़द, पुलिस दबिश में जुटी



तीन को हिरासत में लेकर पुलिस ने शुरू की पूछताछ

गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए फोर्स तैनात रही

आजमगढ़ : जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के खुंदनपुर गांव में सोमवार की देर शाम बसपा नेता की हत्या के मामले में पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है। वहीं, घटना के दूसरे दिन भी गांव में तनाव की स्थिति देखने को मिली, जिसे देखते हुए गांव में कई थानों की फोर्स संग पीएसी भी तैनात रही। गांव में गम व गुस्से का माहौल देखने को मिला। शोक संवेदना प्रकट करने के लिए बसपा नेता के घर लोग पहुंच रहे हैं। बसपा नेता व व्यवसायी कलामुद्दीन पुत्र जलालुद्दीन को सोमवार की शाम खुंदनपुर गांव के पास ही पहले से घात लगा कर बैठे बदमाशों ने गोली मार दी थी। कलामुद्दीन को तत्काल सीएचसी लालगंज ले जाया गया, जहां से उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। परिजन उन्हें लेकर वाराणसी पहुंचे, जहां उनकी मौत हो गई। कलामुद्दीन की हत्या से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मृतक दो बार निजामाबाद विधान सभा सीट से बसपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़ चुके थे। घटना के बाबत मृतक के पुत्र फुरकान ने गांव के ही रहने वाले छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। इसमें गांव के रिजवान उर्फ बबलू पुत्र असारूल हक, कासिफ पुत्र अलीशेर, मुस्तफिजुल हसन उर्फ बाबू पुत्र जमालुद्दीन, अब्दुल्लाह पुत्र कय्यूम, मसरूर अहमद पुत्र मकबूल अहमद, अलीशेर अहमद पुत्र मकबूल अहमद शामिल है। इन नामजद किए गए लोगों की तलाश में पुलिस की टीम लगी है। वहीं, पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीम सभी संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment