.

.

.

.
.

आज़मगढ़: युवा बोले, वैलेंटाइन डे नहीं मनाना है रक्तदान करवाना है



शिब्ली रक्त परिवार व अखिल भारतीय सेवा संघ के तत्वाधान में लालगंज में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

आज़मगढ़: शनिवार को शिब्ली रक्त परिवार के तत्वधान में व अखिल भारतीय सेवा संघ के सहयोग से जिले के लालगंज क्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य वैलेंटाइन डे के उपलक्ष्य में नस काटकर प्यार का इजहार ना करके नौजवानों को रक्तदान करके देश में मोहब्बत और प्यार का संदेश देने के लिए प्रेरित करना बताया गया । शिब्ली रक्त परिवार के अध्यक्ष अबू हासिम ने कहा कि इस वैलेंटाइन डे का जो हफ्ता है इसमें अलग-अलग स्थानो पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा और नौजवानों के सहयोग से 'रक्तदान महादान' का संदेश पूरे देश में जाएगा। आजमगढ़ के लालगंज के नौजवानों ने रक्तदान किया जो बहुत ही सराहनीय है । 10 से 12 लोग ऐसे थे जो पहली बार रक्तदान किए । गोरखपुर ,मऊ से भी डोनर आए साथ ही महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा किया । सभी ने यह संदेश दिया की 1 सेकंड की सुई की चुभन और 4 मिनट के समय से मिलने वाले रक्त से चार लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि जनपद में थैलेसीमिया मरीज, गर्भवती महिलाएं और इमरजेंसी केस जो भी आते हैं उनके लिए शिविर में एकत्रित रक्त उपलब्ध कराया जाता है । इस अवसर पर सरवर आजमी , फैजान भाई, अभिषेक सरोज, अमजद समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment