.

.

.

.
.

आज़मगढ़: छात्रों ने की मांग,हमारे हित में न करें अभी संस्थान का ध्वस्तीकरण


माफिया कुंटू सिंह के 02 महाविद्यालय के छात्रों ने वैकल्पिक व्यवस्था के बिना कार्रवाई रोकने की मांग की

आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के दो विद्यालय के छात्रों ने मंगलवार को डीएम को ज्ञापन देकर वैकल्पिक व्यवस्था होने तक विद्यालय के ध्वस्तीकरण रोकने की मांग की। मांगों को लेकर छात्रों ने कलक्ट्रेट के पास प्रदर्शन किया। अजीत सिंह हत्या के बाद जिला प्रशासन ने कुंटू सिंह पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। रूद्र प्रताप पालीटेक्निक कालेज व गिरिजा शंकर सिंह स्मृति महाविद्यालय को सीज करने के बाद प्रशासन ने इसे ध्वस्त करने की नोटिस चस्पा की है।
पालीटेक्निक कालेज व महाविद्यालय के छात्रों ने कहाकि कोरोना की वजह से दोनों कालेजों का पठन पाठन प्रभावित हो गया है। अब छात्रों के प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षाएं निकट आ गयी है। ऐसे में छात्र अपनी पूरी तैयारी भी नहीं कर पाये है। कालेज को सीज करने के बाद जिला पंचायत ने भवन को गिराने का आदेश भी दे दिया है। छात्रों ने कहा कि जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। जब तक पालीटेक्निक व महाविद्यालय के छात्रों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था न हो जाय तब तक विद्यालय भवन का ध्वस्तीकरण रोका जाना छात्रहित में जरूरी है। छात्रों ने कहाकि विद्यालय की प्रबंध समिति के विरूद्ध जो भी कार्रवाई हो रही है इससे छात्रों का कोई लेना देना नहीं है। कालेज में जो प्रशासक की नियुक्ति की गयी है उनके द्वारा भी छात्रों के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है। मांग करने वालों में सतीश सिंह, रणबीर सिंह, अरविन्द, अभिषेक यादव, संत विजय राजभर, अमित यादव, सूरज कुमार भारती, अनिल कुमार, दीपक सिंह, शिवम मौर्या, आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment