.

.

.

.
.

आज़मगढ़: छुट्टा पशुओं से परेशान किसान ने ट्रेक्टर से जोतवा दी खड़ी फसल


परेशान किसानों ने कहा कि इस समस्या का कोई निदान नही नजर आ रहा है

लालगंज/आजमगढ़। देवगाँव के कंजहित गाँव निवासी किसान सभाजीत मौर्या ने छुट्टा पशुओं से त्रस्त होकर अपनी 2 बीघा गेहूं की खड़ी फसल को ट्रैक्टर लगाकर जोतवा दिया। लालगंज तहसील क्षेत्र के कंजहित गांव निवासी किसान सभाजीत मौर्या पुत्र बलिराम मौर्या ने छुट्टा पशुओं द्वारा अधिकांश फसलों को क्षति पहुंचा देने के पश्चात अपनी 2 बीघा खेत में गेहूं की खड़ी फसल को ट्रैक्टर लगाकर जोतवा दिया। उन्होंने कहा कि भारी लागत के पश्चात छुट्टा पशुओं ने अधिकांश फसल को तहस-नहस कर दिया। जिससे त्रस्त होकर उन्होंने अपनी फसल को यह सोचकर ट्रैक्टर लगाकर जोतवा दिया कि अब और लागत लगाने से भी कोई फायदा होता नहीं दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि अगर इसे छोड़ दिया जाता तो और लागत लगानी पड़ती और पता नहीं फसल बचती भी या नहीं। छुट्टा पशुओं से फसल के न बचने से क्रोधित होकर उन्होंने ट्रैक्टर लगाकर फसल को पूरी तरह जोतवा दिया ताकि और अधिक खर्च से बचा जा सके। इसी प्रकार गांव के किसान गुलाब चौरसिया ने बताया कि वह लोग छुट्टा पशुओं से अब पूरी तरह त्रस्त हो चुके हैं जिससे निजात का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है कि वह लोग क्या करें। गांव के अन्य काश्तकारों ने बताया कि पचासों की संख्या में स्वछंद रुप से विचरण कर रहे यह पशु अब गांव वालों के लिए पूरी तरह मुसीबत बन चुके हैं और किसान खून के आंसू रो रहे हैं। गांव में जाने से पूर्व ही चेवार गांव के पास अर्ध निर्मित एनएच-233 पर दर्जनों पशुओं का दर्शन शुरू हो जाता है। जबकि कंजहित पहुंचने के बाद यह पशु दर्जनों की संख्या में गेहूं तथा सरसों आदि के खेतों में चरते हुए देखे जा सकते हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment