.

.

.

.
.

आज़मगढ़: राम जानकी मंदिर का ताला तोड़ कर पांच मुकुट, छत्र व नथिया चोरी


ठेकमा बाजार में हुई घटना,ताला तोड़कर चोरों ने घटना को दिया अंजाम

पुलिस का सोने की नथिया व चांदी के मुकुट बरामद करने का दावा

आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार में मंगलवार की रात को चोर राम जानकी मंदिर का ताला तोड़कर चांदी के पांच मुकुट, छत्र व सोने की नथिया उठा ले गए। चोरी की घटना को लेकर बाजार वासियों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने डॉग स्क्वायड के श्वान की मदद से चोरी हुए नथिया व मुकुट को बरामद कर लिए जाने का दावा किया है। वहीं मंदिर के प्रबंधक ने कहा कि नथिया बरामद हुई, जबकि चांदी के मुकुट पुलिस ने नया लाकर लगाया है। 
ठेकमा बाजार में राम जानकी मंदिर स्थित है। बरदह क्षेत्र के पसिका गांव निवासी अनिल तिवारी इस मंदिर के पूजारी हैं। प्रत्येक दिन की तरह मंदिर के पुजारी ने मंगलवार की रात को पूजा अर्चन के बाद मंदिर के गेट में ताला बंद कर घर चले गए थे। रात में चोर मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने मंदिर में स्थापित भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, कृष्ण व राधा जी के चांदी के मुकुट, श्रीराम के सिर पर लगे चांदी के छत्र, चांदी के बने एक गुलाब का फूल, सीता जी की सोने की नथिया उठा ले गए। बुधवार की सुबह जब लोग मंदिर पर पूजन-अर्चन के लिए आए तब उन्हें चोरी की जानकारी हुई। मंदिर में चोरी होने की खबर से मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। आक्रोशित लोगों व व्यापार मंडल अध्यक्ष ने इस घटना से डीआइजी को फोन कर अवगत कराया। डीआइजी के फोन करते ही पुलिस हरकत में आ गई। दोपहर को जिला मुख्यालय से फोरेंसिक टीम के साथ डाग स्क्वायड की भी टीम आकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। ठेकमा चौकी पुलिस ने दावा किया कि डाग स्क्वायड टीम के श्वान की मदद से सोने की नथिया मंदिर के एक कोने में ही गिरी मिली, जबकि चांदी के मुकुट मंदिर के पीछे स्थित तालाब के पास से बरामद हुआ। वहीं मंदिर के प्रबंधक प्रमोद कुमार ने चौकी प्रभारी के इस दावे को खारिज किया। उनका कहना है कि नथिया तो मंदिर परिसर में ही मिल गई, लेकिन चांदी के पांच मुकुट को पुलिस ने नया खरीदकर मूर्ति पर लगाया है। बाजार वासियों का आरोप है कि पुलिस किसी भी घटना का मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी करती है, वहीं चौकी प्रभारी ने कहा कि शाम तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment