.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अब रात 12 बजे की जगह सुबह 11 बजे खुलेगा ड्राइविंग लाइसेंस पोर्टल


ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन को लेकर हमेशा से ही मारामारी रही है

आजमगढ़। ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन के लिए अब आपको रात के 12 बजे तक जगने की आवश्यकता नहीं है। संभागीय परिवहन विभाग ने लोगों की सुगमता के लिए पोर्टल खुलने के समय में बदलाव किया है। पहले जहां पोर्टल रात के 12 खुलता था वहीं सुबह 11 बजे खुलने लगा है। इस पहल से आवेदकों को थोड़ी राहत मिली है।ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन को लेकर हमेशा से ही मारामारी रही है। प्रक्रिया भले ही ऑनलाइन हो गई हो लेकिन भागदौड़ बिल्कुल कम नहीं हुई है। लर्निंग लाइसेंस के लिए आरटीओ द्वारा रोज के 350 स्लॉट बुक किए जाते हैं। लेकिन यह स्लॉट भी एजेंट द्वारा बुक कर लिया जा रहा था। जिसको देखते हुए संभागीय परिवहन विभाग द्वारा नई पहल की गई है। पहले सारथी पोर्टल जहां रात के 12 बजे खुलता था अब वही पोर्टल खुलने का समय सुबह 11 बजे कर दिया गया है। जिससे आम लोगों को आवेदन करने में थोड़ी सहूलियत मिली है। पोर्टल पर आवेदक फोटो आईडी और आधार कार्ड, फोटो व सिग्नेचर अपलोड कर आवेदन कर सकता है। अगले दो से तीन दिनों की तारीख आवेदक को बायोमैट्रिक और टेस्ट के लिए मिल जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment