.

.

.

.
.

आज़मगढ़: लावारिस मिला बैग पुलिस ने वास्तविक मालिक को सौंपा


बैग में 25 हजार रुपये ,12 बंदूक की गोली, शस्त्र लाइसेंस सहित अन्य कागजात थे

आज़मगढ़: जीनयपुर कोतवाली के बागखालिस बाजार के पास एक बुलेरो गाड़ी के ऊपर लदा बैग सड़क पर गिर गया। जिसे पुलिस अपने कब्जे में ले ली और जांच पड़ताल करके बैग के मालिक को सूचना दी। शुक्रवार को पुलिस ने उक्त बैग को उसके असली मालिक को वापस कर दिया। जिसमें 25 हजार रुपये , 12 बंदूक की गोली, शस्त्र लाइसेंस सहित अन्य आवश्यक कागजात थे। पुलिस के इस कृत्य की हर तरफ लोग तारीफ कर रहे हैं।
इटावा जिले के सैफई थाने के कुईया गांव निवासी सुमन पत्नी सुरेश कुमार दो दिन पूर्व जीयनपुर कोतवाली के बेल्सर जमीन बेल्सर गांव में स्थित अपने मायके आई थी। शुक्रवार की सुबह आठ बजे सुमन बुलेरो से अपने घर जा रही थी। इस दौरान एक बैग बुलेरो के ऊपर रखा हुआ था। जो आजमगढ़-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित बागखालिस बाजार के पास सड़क पर गिर गया। बीच सड़क में लावारिश पड़ा बैग देख तो सभी लोग रहे थे, लेकिन उठाने की किसी को हिम्मत नहीं हो रही थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। उक्त बैग को कब्जे में लेकर थाने चली गई। बैग की पहचान कर सुमन को सूचना दी। बैग गायब होने से हलाकान सुमन तत्काल जीयनपुर कोतवाली पहुंची। पुलिस ने पुष्टि कर उक्त बैग सुमन को वापस दे दिया। जिसमें रुपये, जरुरी काजगात आदि रखे हुए थे। बता दें कि करीब दो माह पूर्व जीयनपुर बाजार में यूनियन बैंक के पास भी पुलिस को रुपयों से भरा एक बैग मिला था। जिसे उसके मालिक को वापस कर दिया गया था । पुलिस की कार्यशैली की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment