.

.

.

.
.

आज़मगढ़: खुशखबरी! कोलकाता-आजमगढ़ साप्ताहिक विशेष ट्रेन 08 फरवरी से शुरू


यात्रा के दौरान कोविड-19 के मानकों का पालन होगा,गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे

आज़मगढ़: जनपदवासियों के लिए खुशबरी। काफी लंबे समय के बाद रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए आजमगढ़ से कोलकाता के लिए विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने की घोषणा की है। जनता की सुविधा के लिए 03137 कोलकाता-आजमगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी आठ फरवरी से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। वहीं 03138 आजमगढ़-कोलकाता साप्ताहिक विशेष गाड़ी नौ फरवरी से अगली सूचना तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 03137 कोलकाता-आजमगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी आठ फरवरी से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार को कोलकाता से 11.25 बजे प्रस्थान कर बैरकपुर से 11.53 बजे, नैहाटी से 12.20 बजे, बण्डेल से 12.50 बजे, बर्द्धमान से 14.00 बजे होते हुए छपरा पहुंचेगी। इसके बाद 2.15 बजे निकलेगी और मऊ से 05.08 बजे तथा मोहम्मदाबाद से 05.34 बजे छूटकर आजमगढ़ छह बजे बजे पहुंचेगी। वहीं इसकी वापसी 03138 आजमगढ़-कोलकाता साप्ताहिक विशेष गाड़ी 09 फरवरी से प्रत्येक मंगलवार को आजमगढ़ से आठ बजे प्रस्थान कर मोहम्मदाबाद से 08.19 बजे, मऊ से 08.50 बजे निकलेगी और अन्य स्टेशनों से होते हुए कोलकाता 03.50 बजे पहुंचेगी। इस गाडी की में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोचों सहित कुल 16 कोच लगाए जाएंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment